डबल रोल्स, डबल धमाका-अभिनेता अंबरीश बाॅबी और पवन सिंह ने बताया डबल रोल वाली उनकी पसंदीदा बाॅलीवुड फिल्में कौन सी हैं

हल्के-फुल्के और सस्पेंस से भरपूर प्लाॅट्स को दिखाने के लिये कई शोज और सिनेमा में हमशक्लों, बहरूपियों और दोहरी भूमिकाओं वाली कहानियां प्रस्तुत की जाती रही हैं

एण्डटीवी के काॅमेडी शो ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में जल्दी ही कुछ ऐसी ही स्थिति बनने वाली है। इस शो में दो बहरूपिये रमेश चंद्र मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) और जफर अली मिर्जा (पवन सिंह) के वेश में हवेली में कदम रखने वाले हैं, जिससे काॅमेडी और कंफ्यूजन का जबरदस्त तड़का लगेगा। अंबरीश बाॅबी और पवन सिंह ने इस सीक्वेंस की शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने हमशक्लों और दोहरे किरदारों पर आधारित बाॅलीवुड की अपनी पसंदीदा फिल्मों के बारे में भी बताया।

पवन सिंह ऊर्फ जफर अली मिर्जा ने बताया, ‘‘दो दूसरे से बिल्कुल विपरीत व्यक्तित्व वाले दो लोगों के किरदारों को एकसाथ निभाना वाकई में मजेदार होता है, लेकिन इसकी अपनी कुछ चुनौतियां भी होती हैं। डबल रोल को निभाने के लिये दोगुने समय और एनर्जी की जरूरत होती है, क्योंकि आप एक व्यक्ति को नहीं बल्कि एकसाथ दो किरदारों को पर्दे पर दिखा रहे होते हैं। हालांकि, जब आपकी मेहनत रंग लाती है, तब ये चुनौतियां कोई मायने नहीं रखती। यह एक बेहतरीन अनुभव है, जिससे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। मैं हमेशा सोचता था कि डबल रोल किस तरह निभाये जाते होंगे और मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे यह मौका मिला है। मुझे डबल रोल वाली कई फिल्में बहुत पसंद हैं और उनमें से मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है-‘अंगूर।‘ इस फिल्म में संजीव कपूर और देवेन वर्मा की केमेस्ट्री कमाल की थी। इसमें कोई शक नहीं है कि ये दोनों ही बेहतरीन अभिनेता हैं, जिसकी काॅमिक टाइमिंग गजब की थी। दो जुड़वा लोगों के अलग होने और फिर एक दूसरे की जिंदगी में कदम रखने की यह कहानी बहुत दिलचस्प थी, जिसने ढेर सारे कंफ्यूजन

और गलतफहमियों के साथ दर्शकों को खूब हंसाया। मेरी एक और पसंदीदा फिल्म है सलमान खान अभिनीत ‘जुड़वा।‘ इस फिल्म में शरारती राजा और भोले-भाले प्रेम की अदला-बदली के बाद होने वाली काॅमेडी एवं हंगामे को कौन भूल सकता है। मुझे ये फिल्में इतनी पसंद है कि में इन्हें बार-बार देख सकता हूं।‘‘

इस बारे में अंबरीश बाॅबी ऊर्फ रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘‘दो अलग-अलग किरदारों को एक साथ पर्दे पर निभाना कोई आसान काम नहीं है। एक सीन में आप अपना मूल किरदार निभाते हैं और दूसरे सीन में फिर से बिल्कुल एक अलग व्यक्ति की भूमिका को साकार करते हैं। मुझे इन दोनों ही किरदारों को पर्दे पर निभाने में बहुत मजा आया। इसी काॅन्सेप्ट पर आधारित फिल्मों की बात करूं, तो ‘सैंडविच‘ मेरी पसंदीदा फिल्म है, जिसमें गोविंदा ने शेखर और शेर सिंह का डबल रोल किया था। मेरी एक और पसंदीदा फिल्म है ‘बड़े मियां छोटे मियां‘, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने दोहरी भूमिकायें की थीं। इनमें से एक जोड़ी पुलिसवालों की और दूसरी चोरों की थी। हालांकि, मिर्जा और मैं पुलिसवाले नहीं हैं, लेकिन हमारे शो की मौजूदा कहानी कुछ ऐसी ही है।‘‘

getmovieinfo

Related posts