टीवी सेलीब्रिटीज का गणेश महोत्सव!

गणेश चतुर्थी का त्योहार बस आने ही वाला है और गणपति के कई भक्तों की तरह ही एण्डटीवी के कलाकार भी इस उत्सव को मनाने और अपने घरों पर बप्पा की मूर्ति का स्वागत करने के लिये उत्सुक हैं। उन्होंने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिनमें घरों को साफ करना, डेकोरेशन थीम की प्लानिंग करना और मोदक बनाना शामिल हैं। ये कलाकार हैं- आयुध भानुशाली (‘दूसरी मां‘ के कृष्णा), गीतांजलि मिश्रा (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी)। आयुध भानुशाली ऊर्फ ‘दूसरी मां‘ के कृष्णा ने कहा, ‘‘गणेश चतुर्थी मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है और भगवान गणेश का स्वागत करने से पहले की तैयारियों का मैं भरपूर आनंद उठाता हूं। मेरी बिल्डिंग में हर साल हम पूरे जोश के साथ यह उत्सव मनाते हैं। हमने इसकी तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। हालांकि, मैं अभी जयपुर में हूं, लेकिन अपने दोस्तों से लगातार सम्पर्क में हूं और उनसे गणेश महोत्सव के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में बात करता रहता हूं। मैं भगवान गणेश के आगमन से पहले वहां पहुंच जाऊंगा और ढोल की धुन पर दिल खोलकर डांस करते हुये उनका स्वागत करूंगा। अभी मैं पंडाल में शाम की आरती के बाद अलग-अलग तरह के गेम्स कराने और उन खास दिनों का जश्न मनाने की योजना बना रहा हूं। इस अवसर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों में डांस, फैंसी ड्रेस, अंताक्षरी नाइट और कल्चरल फूड एक्सचेंज शामिल हैं। मैं इस उत्सव के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और इसकी सबसे खास वजह है इस दौरान बनाये जाने वाले खास पकवान, जिनका स्वाद चखने का मौका मुझे मिलता है। अब भगवान गणेश तो कुछ नहीं मांगते, लेकिन मैं आंटियों से स्वादिष्ट पकवानों की मांग करता रहता हूं, जो वो बप्पा के भोग के लिये बनाती हैं और फिर मैं उन व्यंजनों का जी भरकर स्वाद चखता हूं (हंसते हैं)।

गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश ने कहा, ‘‘गणेश चतुर्थी प्रेम एवं खुशियां बांटने का त्योहार है और एक पावन नई शुरूआत का स्रोत है। बप्पा के आगमन से पहले हमने अपने घरों की साफ-सफाई शुरू कर दी है और उनकी वेदी को सजाने के लिये डेकोरेशन आइटम्स की लिस्ट तैयार कर ली है। गणेश चतुर्थी अपने साथ जो आनंद, सकारात्मकता, खुशियां और आभा लेकर आता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। अपने दिलों में अपने चहेते गणपति बप्पा के लिये इस गहरे प्रेम के साथ, हम भगवान गणेश का स्वागत करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिये अपने घरों को खूबसूरत, अद्भुत और सौंदर्यपरक थीमों से सजायेंगे। कुछ मनमोहक इको-फ्रेंडली होममेड क्राॅफ्ट आइटम्स, फूल और साजो-सज्जा के सामान इस त्योहारों को एक पर्सनल टच देंगे। इसके साथ ही हमने वेदी के दोनों किनारों पर कुछ लाइट्स के साथ कलरफुल ट्रांसपैरेंट ड्रैपस लगाने के बारे में भी सोचा है। मैं गणेश जी को भोग लगाने के लिये अलग-अलग तरह के मोदक भी बनाऊंगी और साथ ही उत्सव के पहले दिन अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के कुछ बच्चों को लंच पर भी आमंत्रित करूंगी। इस साल मैं नववाड़ी साड़ी पहन रही हूं और अपने बप्पा का स्वागत करने के लिये मैंने ढोल-ताशे की व्यवस्था भी की है। सारी तैयारियां बेमिसाल हैं और मेरा रोमांच भी अपने चरम पर है- गणपति बप्पा मोरया!‘‘ रोहिताश्व गौड़ ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘‘हम हर साल यह फेस्टिवल मनाते हैं। मेरा परिवार पिछले कुछ सालों से गणपति की प्रतिमा घर लेकर आने की परंपरा को निभा रहा है। इस परंपरा की शुरूआत मेरी बहन ने की थी, जो हमेशा हमारे घर पर गणेश जी की मूर्ति लेकर आती थी। हम बेहद उत्साह और प्रेमपूर्वक इस जश्न को मनाते हैं, क्योंकि अपने परिवार वालों और करीबी दोस्तों के साथ यह बिताते हैं। हम साल मैं इस दिन अपने काम से ब्रेक लेता हूं, ताकि गणेश जी के साथ इस पावन दिन का जश्न मना सकूं। इस साल की थीम फूलों पर आधारित है, क्योंकि मेरा मानना है कि फूल हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लेकर आते हैं। हमने सारे कटआउट्स खुद बनाये हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि बप्पा के स्वागत का सारा क्रिएटिव वर्क मेरी दोनों बेटियां कर रही हैं। इसके अलावा, अगले पांच दिनों के लिये मेरी पत्नी ने गणेश जी को भोग लगाने वाले व्यंजनों की लिस्ट बना ली है। इस त्योहार को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और गणेश जी को अपने घर लेकर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।‘‘

Getmovieinfo.com

Related posts