करवा चैथ मुख्य रूप से भारत में मनाया जाने वाला एक मनपसंद और पारंपरिक हिन्दू त्यौहार है, जो विवाहित जोड़ों के बीच प्रेम और प्रतिबद्धता के स्थायी बंधन का प्रमाण है। इस त्यौहार की लाखों लोगों के दिलों में खास जगह है, इस दिन विवाहित महिलायें पूरे दिन यानी सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं और अपने पति के लंबे जीवन एवं अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करती हैं। हालांकि, करवा चैथ केवल उपवास का पर्याय नहीं है; यह पति-पत्नी के बीच पवित्र बंधन का उत्सव है जिसका सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक महत्व है। एण्डटीवी की अभिनेत्रियों अनीता प्रधान (मालती देवी, ‘दूसरी माँ‘), सपना सिकरवार (बिमलेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘), और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी, ‘भाबीजी घर पर है‘) ने ने इस साल यह त्यौहार मनाने के बारे में अपनी योजना के बारे में विस्तार से बताया। ‘दूसरी माँ‘ की अनीता प्रधान उर्फ मालती देवी ने कहा कि, ”एक विवाहित महिला होने के नाते करवा चैथ का मेरे दिल में खास स्थान है। यह प्रेम, भावनाओं, त्याग के भाव, और अटूट समर्पण का प्रतीक है। हर साल मैं इस शुभ दिन का बड़ी ही उत्सुकता से इंतजार करती हूँ। मैं साल में एक बार आने वाले इस खास व्रत के लिये तैयार रहती हूँ और उस पल का इंतजार करती हूँ जब मैं अपने प्यारे पति को आनंददायक करवा चैथ की शुभकामनायें दे सकूँ और साथ ही साथ इस त्यौहार से जुड़ी पवित्र पंरपराओं में हिस्सा ले सकूं। हर साल करवा चैथ के दिन मैं मनपसंद सरगी के लिए जल्दी उठ जाती हूँ। जैसे ही सुबह होती है मेरे घर की महिलायें खूबसूरत परिधानों में सज-धज कर पावन पूजा के लिए एकत्रित हो जाती हैं। मुझे अपने हाथों पर मेहँदी की सुंदर डिजाइनें लगवाना और चूड़ा एवं गहनने पहनना अच्छा लगता है। मेरे पति और मैं, दोनों ही चाँद दिखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं और जब आकाश की खूबसूरती बढ़ाता हुआ चाँद उगता है तब हम स्वादिष्ट मिठाई और पानी के घँूट के साथ अपना उपवास तोड़ते हैं। मेरी तरफ से यह विशेष त्यौहार मनाने वाली सभी महिलाओं को आनंदमयी करवा चैथ की हार्दिक शुभकामनायें!‘‘
‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की सपना सिकरवार उर्फ बिमलेश ने कहा कि, ”करवा चैथ के अवसर पर मुझ पर सब ज्यादा ध्यान देते हैं और मेरे पति मुझ पर अपना प्यार लुटाते हैं और मेरा खूब ख्याल रखते हैं। हर साल मैं इस दिन व्रत रखती हूँ और इसमें मेरे पति भी मेरा साथ देते हैं जिससे कि मैं अकेला महसूस ना करूँ। वे काफी रोमांटिक हैं (हँसती हैं)। करवा चैथ के दौरान मुझमें एक अद्भुत ऊर्जा आ जाती है और आश्चर्य की बात है कि उस दिन मुझे कम भूख लगती है। मैं अपने हाथों पर मेहँदी रचाती हूँ और सोलह श्रृंगार करती हूँ। इस साल भी कुछ अलग नहीं होगा। हम हर साल साथ मिलकर उपवास रखते रहे हैं और यह एक खुशगवार सफर रहा है। खुद को व्यस्त रखने के लिए हम इनडोर गेम्स खेलते हैं, टीवी देखते हैं और म्यूजिक सुनते हैं। जहाँ तक गिफ्ट की बात है, हम दोनों एक-दूसरे को सरप्राइज देना पसंद करते हैं। मैं सभी महिलाओं और उनके पति को करवा चैथ की शुभकामनायें देती हूँ।“
‘भाबीजी घर पर हैं‘ की विदिशा श्रीवास्तव उर्फ अनीता भाबी ने कहा कि, ”करवा चैथ इस सांस्कृतिक उत्सव की भावनाओं, परंपराओं और अटूट प्यार से लबरेज होता है। यह महज एक रस्म नहीं, बल्कि विवाह के स्थायी संबंध को निभाने की एक प्रतिज्ञा है। मैं हर साल करवा चैथ मनाती हूँ और इस साल एक नई माँ के रूप में इसे मनाने से यह परंपरा कुछ खास बन गई है। मैं इस त्यौहार के रोमांच और भावना का पूरा आनंद उठाती हूँ, क्योंकि इस दिन सभी महिलायें बहुत खूबसूरत दिखती हैं और व्रत एवं पूजा के दौरान एक-दूसरे को सपोर्ट करती हैं। बेसब्री से इंतजार करने के बाद चाँद का उगना और व्रत तोड़ना हर कपल और फैमिली के लिए खास पल होता है। चाँद की रोशनी के नीचे व्रत तोड़ना केवल अपने पति के साथ पुनर्मिलन नहीं, बल्कि पूरे परिवार का एक समारोह होता है। करवा चैथ प्यार की बदलव लाने वाली शक्ति का प्रमाण बन जाता है और अब इसमें पेरेंटहुड की चुनौतियाँ और आनंद भी शामिल हो गया है। मुझे शाम की पूजा के लिए परंपरागत साड़ी और खूबसूरत गहनें पहनना पसंद है। लेकिन इस साल मेरी मेहँदी साधारण ही होगी क्योंकि मुझे अपने प्यारे बच्चे के लिए अपने हाथों को खाली रखना होगा। मैं पूरा उपवास नहीं रखूँगी, लेकिन बाकी धार्मिक रस्में पूरी करूँगी। मेरी सहायता के लिए मेरी माँ साथ होंगी और उपवास में मेरे पति मेरा साथ देंगे। लेकिन यह सब हम उसी दिन तय करेंगे (हँसती हैं)।“