चौक जायेंगे आप!

एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानियों में दर्शक इस सप्ताह कई मनोरंजक एवं चैंकाने वाले मोड़ देखेंगे। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में बताते हुये कृष्णा ने कहा, ‘‘महुवा(मनीषा अरोड़ा) के बहकाने पर, आस्था (अद्विका शर्मा) कृष्णा (आयुध भानुशाली) को एक आइसोलेट पड़े स्कूल के एक कमरे में बंद कर देगी। जब यशोदा (नेहा जोशी) और परिवार के दूसरे लोग कृष्णा को ढूंढना शुरू करते हैं, तो आस्था महुवा से कहती है कि उसने कृष्णा को एक कमरे में बंद कर दिया है। एक ओर यशोदा और अशोक कृष्णा को ढूंढ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, कृष्णा मदद मांगने के लिये एक कागज के टुकड़े पर अपना मैसेज लिखकर खिड़की से बाहर फेंक देता है और बाद में वहां से भागने की कोशिश करते-करते बेहोश हो जाता है। अशोक और यशोदा को वह बेहोशी की हालत में मिलता है। आस्था डर जाती है कि उसका सच सबके सामने आ जायेगा और वह कृष्णा से विनती करती है कि वह किसी को भी नहीं बताये कि यह सब उसने किया था। इस बीच पुलिस पहुंच जाती है और कृष्णा से सवाल-जवाब करना शुरू कर देती है।‘‘

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बात करते हुये, राजेश ने कहा, ‘‘गैंगस्टर जाॅनी ब्रिगेंजा ऊर्फ जानेमन को पकड़ने के लिये कमिश्नर (किशोर भानुशाली), दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और मनोहर मुन्नी बाई के कोठे की ओर एक सीक्रेट मिशन शुरू करते हैं। राजेश (कामना पाठक) को शक होता है कि दाल में कुछ काला है और वह बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) को यह पता लगाने के लिए कहती है कि हप्पू रात को कहां जाता है। बेनी हप्पू का पीछा करता है और देखता है कि वह एक कोठे पर डांस का आनंद उठा रहा है। राजेश को जब इस बात का पता चलता है तो वह गुस्सा हो जाती है और उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिये कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) की मदद मांगती है। जब वह अगले दिन कोठे पर पहुंचती है, तब उसे पता चलता है कि मुन्नी कटोरी अम्मा की एक पुरानी सहेली है।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में बताते हुये अंगूरी भाबी ने कहा, ‘‘अम्मा जी (सोमा राठौड़) अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को बताती हैं कि उन दोनों की जान खतरे में है। पंडित रामफल ने कहा है कि उन दोनों की जान बचाने के लिये अंगूरी को मुजरा करना होगा और 11 लाख रूपये कमाने होंगे। जब विभूति (आसिफ शेख) तिवारी (रोहिताश्व गौड़) के घर पर पहुंचता है, तो घर का सेटअप और अंगूरी को तवायफ के वेश में देखकर चैंक जाता है। वह अंगूरी से इन सबके बारे में पूछता है, लेकिन वह खामोश रहती है, क्योंकि अम्मा जी ने उससे कहा है कि वह इस बारे में किसी को भी कुछ नहीं बतायेगी। इस बीच अम्मा जी घर में कदम रखती हैं और विभूति को घर से बाहर निकाल देती हैं और उससे कहती हैं कि यदि वह अंगूरी का डांस देखना चाहता है तो उसे पैसे लेकर आने होंगे। यह सुनकर विभूति का सिर पूरी तरह से चकरा जाता है और वह हैरान रह जाता है।‘‘

getmovieinfo.com

Related posts