आटल (व्योम ठक्कर) लड़कियों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिये एक कड़ा रूख अपनायेगा। अपनी शिक्षा को लेकर उनके माता-पिता के विरोध के बावजूद लड़कियां अटल की मदद पाने के लिये घर छोड़ देती हैं। सुशीला बुआ को लड़कियों का यह कदम अच्छा नहीं लगता और अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाने एवं घर छोड़ने पर वह उन्हें गलत मानती हैं, लेकिन कृष्णा देवी (नेहा जोशी) लड़कियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिये लड़ने के अटल के फैसले में उसका साथ देती है। शो के आगामी एपिसोड्स के बारे में विस्तार से बताते हुये, कृष्णा देवी ऊर्फ नेहा जोशी कहती हैं, ‘‘लड़कियों को शिक्षा मिलनी चाहिये या नहीं, इसका फैसला पंचायत करेगी। लड़कियों को शिक्षा का अधिकार देने के लिये पंचायत को मनाने के लिये अटल को उसके सामने एक मजबूत तर्क प्रस्तुत करना होगा। इस बीच अवध, जिसने अपने भाईयों प्रेम और सदा को किताबें खरीदने में मदद करने का वादा किया था, अपने वादे से मुकर जाता है। यह खुलासा होता है कि उसकी पत्नी सरस्वती ने उसे अपने भाईयों पर पैसे खर्च करने से रोक दिया है। प्रेम द्वारा अवध पर उन्हें पैसा देने का झूठा वादा करने का आरोप लगाने के बाद घर पर तनाव बढ़ जाता है और गुस्से में आकर अवध उसे सजा देता है। अटल इस मामले में दखल देता है और अवध को गलत बताता है। अवध गुस्से में अटल को इसका दोषी बताता है। अटल के खिलाफ उसके इस बयान से सभी चैंक जाते हैं और इससे अवध एवं उसके भाईयों के बीच एक और मनमुटाव शुरू हो जाता है। सुशीला बुआ अटल से कहती है कि प्रेम और सदा का अपने बड़े भाई के प्रति बर्ताव सही नहीं है। अटल उनके बीच सुलह कराने का वादा करता है और प्रेम एवं सदा से अवध से माफी मांगने के लिये कहता है, लेकिन वे इनकार कर देते हैं। सुशीला बुआ को लगता है कि यदि अटल भाईयों के बीच के मसले को नहीं सुलझा सकता, तो वह अपने मामले को भी पंचायत में लेकर नहीं जा सकता। हालांकि, अटल प्रेम और सदा को मना लेता है और वे अपने बड़े भाई अवध के पैर छूकर उससे माफी मांग लेते हैं।‘‘ कृष्णा देवी आगे कहती हैं, ‘‘अटल अपने दादाजी के साथ एक लाइब्रेरी जाता है, ताकि पंचायत से पहले लड़कियों के शिक्षा के अधिकार की वकालत करने के लिये एक मजबूत तर्क तैयार कर सके। इस बीच, तोमर और सुशीला बुआ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अटल की कोशिशों पर पानी फेरने के लिये एक योजना बनाते हैं।‘‘ क्या अटल लड़कियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने के अपने प्रयास में सफल हो पायेंगे या पंचायत उनके खिलाफ फैसला देगी?