कोरोना महामारी के चलते सलमान की फ़िल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद

शहज़ाद अहमद

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है

ऐसे में सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को पैसों की मदद देने का फैसला किया है

Federation of Western Indian Cine Employees (FWICE) के मुताबिक, सलमान खान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने का प्रण लिया है।प्रधानमंत्री ने भारत में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था, इसमें दिहाड़ी मजदूरों को अपनी रोजी-रोटी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स अपने तरीके से मदद करने में लगे हुए हैं।अब सलमान खान ने अपने NGO बीइंग ह्यूमन के जरिए ऐसा करने का फैसला किया है।FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने बताया कि सलमान खान अपने NGO बीइंग ह्यूमन के जरिए उनके आर्गेनाईजेशन तक पहुंचे और मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा, ‘सलमान खान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन दिहाड़ी मजदूरों की मदद को आगे आया है।उन्होंने हमें तीन दिन पहले कॉल किया था। हमारे पास 5 लाख मजदूर हैं, जिनमें से 25000 को आर्थिक मदद की बेहद जरूरत है। बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने कहा कि वे उन सभी मजदूरों का ख्याल रखेंगे। उन्होंने इन 25000 मजदूरों की अकाउंट डिटेल्स मांगीं हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि मदद के पैसे सीधा मजदूरों के पास पहुंचे।

Getmovieinfo.com

Tags #salmankhan #bollywoodwithcorona #beinghuman #coronadonation
#bollywoodupdate

Related posts