एण्डटीवी शोज में होगा कहानी में ट्विस्ट!

एण्डटीवी के शोज ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में दर्शक कुछ दिलचस्प ट्विस्ट का आनंद उठायेंगे। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ के बारे में बताते हुये कृष्णा ने कहा, ‘‘शो में अब तक के सबसे बड़े ड्रामा से पर्दा उठने वाला है, क्योंकि यशोदा (नेहा जोशी) को आखिरकार पता चल जायेगा कि कृष्णा (आयुध भानुशाली) दरअसल अशोक (मोहित डागा) का बेटा है। कामिनी कृष्णा को बहकायेगी और यशोदा के साथ उसके रिश्ते का पता लगायेगी, जिससे बाद में उसे पता चलता है कि वह अशोक और माला का बेटा है। अशोक कामिनी से विनती करेगा कि वह कृष्णा और उसके रिश्ते के बारे में किसी को भी नहीं बताये और इसके बदले वह उसे पैसे देने का सौदा करता है। इस बीच यशोदा माला (निधि उत्तम) की तस्वीर शेल्फ पर रखेगी और कहती है कि उसे न्याय और सम्मान मिलना ही चाहिये। अशोक यह देखकर डर जाता है और आखिरकार खुद ही यशोदा को सच बता देता है कि वही कृष्णा का पिता और माला का पे्रमी है। क्या यशोदा परिवार के दूसरे लोगों से इस राज को छुपा कर रखेगी?

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के बारे में बताते हुये कटोरी अम्मा कहती हैं, ‘‘बच्चे और राजेश (कामना पाठक) हप्पू (योगेश त्रिपाठी) से कार लेने के लिये कहते हैं। हालांकि, कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) इसके खिलाफ हैं। अगले दिन, कमिश्नर किशोर भानुशाली मनोहर को मेंटेनेंस कराने के लिये अपनी कार प्यारी सौंपता है, क्योंकि वह किसी काम से बाहर जा रहा है। जैसे ही हप्पू को इस बारे में पता चलता है, वह मनोहर को ‘‘प्यारी‘‘ को घर लाने के लिये मना लेता है। नई कार देखकर पूरा परिवार खुश हो जाता है और ढ़ोल पर डांस करने लगता है। दूसरी ओर, कटोरी अम्मा अपनी मर्जी के खिलाफ कार लेने पर हप्पू से गुस्सा हो जाती हैं और दो थप्पड़ मार देती हैं। असली ट्विस्ट तो तब आता है, जब कमिश्नर शहर में वापस आ जाता है और अपनी कार ढूंढने लगता है, लेकिन कटोरी अम्मा हप्पू को बताये बिना कार बेच देती है।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के बारे में बताते हुये अनीता भाबी ने कहा, ‘‘दरगाह से वापस आते समय विभूति (आसिफ शेख) और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) का स्कूटर खराब हो जाता है। मदद मांगने के दौरान, उनकी मुलाकात एक बाबा से होती है, जो उन्हें बताता है कि जल्दी ही उन पर एक बड़ी मुसीबत आने वाली है। शुरुआत में विभूति उनकी बात नहीं मानता है, लेकिन बाद में उसे बाबा की बातों के सच होने का आभास होता है। वे दोनों बाबा को लेकर माॅडर्न काॅलोनी आते हैं और सभी लोगों को बुलाते हैं, ताकि आने वाली समस्या के बारे में सभी को आगाह किया जा सके। अनीता और प्रेत (विश्वजीत सोनी) को छोड़कर सभी लोगों को उस पर विश्वास हो जाता है। इस समस्या का हल बताते हुये बाबा सभी से कहता है कि वे लोग एक सप्ताह तक भिखारी का वेष बनाकर रहें और उससे मिलने वाली आमदनी से ही अपने खाने-पीने का बंदोबस्त करें। अनीता और प्रेम को छोड़कर सभी लोग भिखारी का वेष बना लेते हैं और भीख मांगने वाली अलग-अलग जगहों पर चले जाते हैं। इस बीच रूसा (चारूल मलिक) टीका (वैभव माथुर) और टीलु (सलीम जैदी) से सूट पहनकर आने के लिये कहती है, क्योंकि उसके पापा आ रहे हैं, लेकिन वे दोनों उसकी बात नहीं मानते। इसके साथ ही दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) आते हैं और घोषणा करते हैं कि सरकार ने सभी भिखारियों को पकड़कर हेल्प सेंटर में बंद करने के लिये कहा है।‘‘

getinf.dreamhosters.com

Related posts