एण्डटीवी के कलाकारों ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं

जन्माष्टमी भारत के सबसे पसंदीदा त्यौहारों में से एक है और यह काफी करीब आ गया है। जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाई जाती है और दुनिया भर के हिन्दू ढेर सारे प्यार और असीम श्रद्धा के साथ इस दिन को मनाते हैं। इस जन्माष्टमी पर, एण्डटीवी के कलाकार – ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ की अनुराधा अग्रवाल (अर्चना मित्तल), ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के रमेश प्रसाद मिश्र (अंबरीश बॉबी), जफर अली मिर्जा (पवन सिंह) और सकीना मिर्जा (अकांशा शर्मा), ‘भाबी जी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) भगवान कृष्ण का घर पर स्वागत करने तथा परिवार के साथ इस त्यौहार को पूरे जोश से मनाने के लिए उत्साहित हैं।

एण्डटीवी के शो ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महराज की‘ में अनुराधा अग्रवाल की भूमिका निभा रहीं अर्चना मित्तल कहती हैं, “मेरा पूरा परिवार खूब उत्साह और श्रद्धा के साथ जन्माष्टमी मनाता है। हम सब बड़े उत्साह के साथ इस त्यौहार का इंतजार करते हैं। हम बाल कृष्ण के झूले को फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और रिबन्स से सजाते हैं। हम जमीन पर बच्चों के पांव भी बनाते हैं जो बाल कृष्ण के पांव माने जाते हैं। आरती और घर पर बनी खास मिठाइयों के लिए हम सब आधी रात तक जगे रहते हैं। इस बार इन दिनों मैं जयपुर में शूटिंग कर रही हूं, इसलिए यह सब नहीं कर सकूंगी और मुझे इसकी याद आएगी। पर मेरा मानना है कि भगवान वहीं होते हैं जहां श्रद्धा होती है। सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनायें।‘‘ एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में रमेश प्रसाद मिश्रा की भूमिका अदा कर रहे अंबरीश बॉबी कहते हैं, “मेरे पूरे परिवार के लिए जन्माष्टमी एक बहुत खास त्यौहार है। यह हमारे परिवार की परंपराओं में एक है और इसकी शुरुआत मेरी दादी ने की थी। इस मौके पर हम भगवान कृष्ण के जन्म का दृश्य तैयार करते हैं। इसके लिए हम कांच के टुकड़े, रंग-बिरंगी लाइट, रिबन्स, फूल और रंग-बिरंगी झंडियों का उपयोग करते हैं। पूरा परिवार अपना पूरा जोर लगाकर बाल कृष्ण के लिए सर्वश्रेष्ठ झूला तैयार करता है। इसदिन हमलोग उपवास भी रखते हैं और आधी रात में

भगवान कृष्ण की पूजा के प्रसाद से उपवास तोड़ते हैं। झूला सजाना हमारे परिवार की परंपरा है जिसे मैंने अपने बच्चों को भी सिखाया है। इस साल हम सब बाल कृष्ण को घर लाने और उनके जन्म की खुशियां मनाने को लेकर उत्साहित हैं।“

एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में जफर मिर्जा की भूमिका निभा रहे पवन सिंह कहते हैं, “जन्माष्टमी मेरे बचपन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। दिल्ली में मेरे घर के सामने एक मंदिर है और वहां एक बहुत बड़ा मैदान है जहां हम जन्माष्टमी मनाते थे। बड़े-बजुर्ग पालना सजाने में व्यस्त रहते थे और हम बच्चों की एक छोटी आंतरिक प्रतियोगिता होती थी। इसमें हम कृष्ण की तरह कपड़े पहनते थे। हमारे पास खिलौनों और सजावटी सामानों से भरा एक बड़ा बक्सा होता था जिसका उपयोग हम हर साल करते थे। यह परिवार के लिए किसी खजाने से कम नहीं था। इस बारे में बात करते हुए मुझे पुराने दिन याद आ जाते हैं क्योंकि आज भी मेरे पास उन खिलौनों में से कुछ बचे हुए हैं। इस बार जन्माष्टमी पर हर किसी को जीवन में खुशियां और आनंद मिले। आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।“ एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में सकीना मिर्जा की भूमिका निभा रहीं अकांशा शर्मा बताती हैं, “मुझे जन्माष्टमी बहुत पसंद है। मैं हमेशा इस त्यौहार का इंतजार करती हूं। बचपन में हर साल कृष्ण या राधा के कपड़े पहनती थी। बचपन की सबसे प्रिय यादों में एक यह है कि, हम अपने मंदिर को फूल-मालाओं, गुब्बारों और चॉकलेट से सजाते थे और बाल कृष्ण को नए कपड़े व पगड़ी पहनाते थे। यह किसी बर्थडे पार्टी से कम नहीं है। घर में हर किसी के लिए मिसरी, सौंफ, चरणामृत और लड्डू तैयार किए जाते हैं और आधी रात को हम आरती के लिए इकठ्ठा होते हैं। मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि हर किसी को उनका आशीर्वाद मिले और उनके जीवन में खुशियां, संपन्नता तथा आनंद रहे।“

एण्डटीवी के ‘भाबी जी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी का रोल निभा रहे रोहिताश्व गौड़ कहते हैं, “भगवान कृष्ण बुराइयों को खत्म करते हैं। जन्माष्टमी अच्छाइयों की उपस्थिति और हर बुरी चीज के नष्ट होने का प्रतीक है। अपने बचपन में मैंने कभी नन्हें कान्हा के कपड़े पहनने का मौका नहीं छोड़ा। इस त्यौहार के लिए मैं उल्टी गिनती करता था। मेरा परिवार बाल कृष्ण का स्वागत ढेर सारे प्यार और श्रद्धा के साथ करता है। इस पूरे दिन हम पालना सजाने, मिठाई बनाने और आरती गाने में लगे रहते हैं। जन्माष्टमी पर मैं कामना

करता हूं कि भगवान कृष्ण हर किसी के जीवन में खुशियां और शांति लाएं।“ एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका निभा रहे योगेश त्रिपाठी कहते हैं, “हर साल हम लोग जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के लिए छोटा झूला तैयार करते हैं और इसे फूले तथा गहनों से सजाते हैं। नन्हें कान्हा के लिए प्रसाद के रूप में मक्खन मिसरी, खीर, मीठी मठरी और गुझिया आदि चीजें बनती हैं। पूरा परिवार मिलकर इनका आनंद लेता है। पहले मेरा बेटा दिशु बाल कृष्ण के कपड़े पहनकर उनके जैसा बनता था और सबका ध्यान अपनी ओर खींचता था। वह सभी का प्यार पाने और घर पर बने व्यंजनों का खूब आनंद उठाता था। इस बार जन्माष्टमी पर मैं हर किसी के लिए स्वस्थ जिंदगी की कामना करता हूं, आपका जीवन खुशियों से भरा रहे। भगवान कृष्ण आप सबका भला करें।“

Getmovieinfo

#andtv #tvshow #happyJanmashtmi

Related posts