उड़ेंगे होली के रंग, एण्डटीवी के संग!

ढेर सारे रंगों, मस्ती और जश्न की बौछार के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि आपके पसंदीदा एण्डटीवी शोज कुछ दिलचस्प ट्विस्ट्स लेकर आ रहे हैं! ‘भीमा’ में अचानक एक अप्रत्याशित ड्रामा देखने को मिलेगा, जबकि ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में हास्यास्पद हालात दिखेंगे, क्योंकि आपके चहेते किरदार होली की खुशियों में डूबे नजर आयेंगे। एण्डटीवी के ‘भीमा‘ की आगामी कहानी के बारे में बात करते हुए, धनिया, ऊर्फ स्मिता सेबल ने कहा, ‘‘कैलाशा बुआ (नीता मोहिन्द्रा) मजबूर होकर वादा करती है कि दूसरी जातियों के लोगों को अब नुकसान नहीं पहुँचाया जाएगा। इस बीच भीमा (तेजस्विनी सिंह) और विशम्भर (विक्रम द्विवेदी), भीमा की विधवा भाबी मीरा को बचाते हैं और उन्हें पता चलता है कि वह गर्भवती है। लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर टिकती नहीं है, क्योंकि गुस्साई भीड़ उसे अनैतिक करार देती है और मजबूर करती है कि वह कालिका सिंह को बच्चे का पिता माने। घर लौटने के बाद भी मीरा को परेशान किया जाता है और भीमा और धनिया उसे आत्महत्या से करने से रोकती हैं। जब कैलाशा बुआ गलत अफवाहें फैलाती है और कालिका मीरा का अपहरण कर लेता है, तब भीमा और उसके साथी हिम्मत दिखाते हैं और कालिका भाग खड़ा होता है। हालांकि, उनकी तकलीफें यहीं खत्म नहीं होती हैं, क्योंकि पंचायत मीरा को अनैतिक करार देती है और पूरे गांव के सामने उसे शर्मिंदा करके बाहर का रास्ता दिखा देती है। मीरा को न्याय दिलाने के लिये भीमा ने जो लड़ाई लड़ी, कालिका उसका मजाक उड़ाता है, क्योंकि मीरा का अपमान किया जाता है, उस पर स्याही फेंकी जाती है और फिर वह चली जाती है। यह भीमा के लिये बड़ा झटका है।’’

एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में होली की कहानी के बारे में बताते हुए, गीतांजलि मिश्रा, ऊर्फ राजेश ने कहा, ‘‘पुलिस स्टेशन जाते वक्त हप्पू (योगेश त्रिपाठी) गलती से एक आदमी से टकरा जाता है और उसकी वर्दी खराब हो जाती है। गुस्से में आकर हप्पू उस आदमी को थप्पड़ मार देता है। इसे अपनी बेइज्जती समझकर वह आदमी बदला लेने की कसम खाता है। होली पर हप्पू और उसका परिवार रंगों की मस्ती से सराबोर हैं। हालांकि, उनकी खुशी जल्दी ही घबराहट में बदल जाती है, जब उनके चेहरों पर लगा रंग निकलने का नाम नहीं लेता है। वे सबकुछ आजमाते हैं, लेकिन बात नहीं बनती है। इस बीच कमिश्नर हप्पू को बताता है कि एक मंत्री आने वाला है और समस्या यह है कि मंत्री को रंगों से नफरत है, क्योंकि होली के दिन उसकी पत्नी भाग गई थी। हप्पू पर मंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी है पर उसे यह चिंता सता रही है कि अगर उसे मंत्री ने इस हालत में देखा तो उसकी नौकरी जा सकती है। जल्दबाजी में वह अपने पूरे चेहरे पर पट्टियाँ लगा लेता है और मंत्री के सामने पहुँचता है। हालांकि उसकी चाल जल्दी ही पकड़ी जाती है और मंत्री उसे नौकरी से बर्खास्त कर देता है। बाद में मलाइका (सोनल पंवार) और हप्पू को जाँच करने पर पता चलता है कि जिस आदमी को हप्पू ने थप्पड़ मारा था, वह एक केमिकल इंजीनियर है। उसी ने इस खास रंग का इस्तेमाल करके बदला लिया है, जो धुलेगा नहीं!’’ एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की होली की कहानी के बारे में बात करते हुए, रोहिताश्व गौड़, ऊर्फ मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘‘प्रेम (विश्वजीत सोनी) माॅडर्न काॅलोनी के सभी पुरुषों को अपने फार्महाउस में बुलाकर होली के शानदार जश्न की योजना बनाता है। हालांकि तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और विभूति (आसिफ शेख) को लगता है कि भाबीजी के बिना होली अधूरी रहेगी। इसलिये वे बिना किसी को बताये यह प्लान कैंसल कर देते हैं। गुस्से में आकर प्रेम तय करता है कि तिवारी और विभूति को होली खेलने ही नहीं देगा! इस बीच अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) होली के त्यौहार के लिये रोमांचित हैं। जब तिवारी और विभूति सोचते हैं कि वे घर पर होली का मजा ले सकते हैं, तभी उन्हें एक अनजान नंबर से काॅल आता है। काॅलर कहता है कि अगर वे होली खेलेंगे, तो एक स्नाइपर उन्हें गोली मार देगा! शुरूआत में वह इसे मजाक समझते हैं, लेकिन जल्दी ही उन्हें लगता है कि खतरा असली है। इधर जब अनीता या अंगूरी होली खेलने की जिद करती हैं, तब तिवारी और विभूति घबरा जाते हैं। और जब भी वे होली खेलने की कोशिश करते हैं, तब एक नई चेतावनी मिलती है! अपनी जान बचाने की सोचकर वह बैठे रह जाते हैं, जबकि बाकी लोग जश्न का मजा लेते रहते हैं।’’

Getmovieinfo.com

Related posts