इस सितम्बर एडवेंचर और साइंस का आनंद लीजिये: सोनी बीबीसी

सोनी बीबीसी अर्थ व्यापक विषयवस्तुओं की जबर्दस्त श्रृंखला प्रस्तुत करने जा रहा है। इस श्रृंखला में दर्शकों को प्राकृतिक जगत की असाधारण साउंड्स का अनुभव कराने वाले ‘एटेनबरोज वंडर ऑफ़ सॉन्‍ग’; वन्यजीवन के जानलेवा साम्राज्य के भीतर की झलक दिखाने वाले ‘डेडली प्रिडेटर्स’; प्रकृति पर अभी तक की अभूतपूर्व डाक्यूमेंट्री ‘लाइफ’; ऑस्ट्रेलिया में डायबिटीज महामारी से लड़ाई पर आधारित ‘ऑस्ट्रेलिया’ज हेल्थ रेवलूशन विद माइकल मोज्ली’ और दर्शकों को यूरोप के सबसे बड़े कारखानों की सैर कराने वाला ‘इनसाइड द फैक्ट्री’ के प्रीमियर के साथ यह चैनल दर्शकों को रोमांचक साइंस और एडवेंचर की दुनिया से रू-ब-रू कराने को तैयार है।

प्रकृति से संवाद करते हुए ‘एटेनबरोज वंडर ऑफ़ सॉन्‍ग’ में लोगों को अंतरंगता और उत्तरजीविता के संगीत से परिचित कराया गया है, इस अन्तर्निहित प्रश्न के साथ कि क्या दूर भविष्य में ये आवाजें सुनाई देती रहेंगी। ‘डेडली प्रिडेटर्स’ दर्शकों को जानलेवा शिकारी प्रजातियों का सम्मोहक दर्शन कराता है, जो कभी पृथ्वी पर हुआ करते थे। एक और शो, ‘लाइफ’ पृथ्वी पर जीवन के गौरवशाली विविध प्रकारों और पशुओं एवं पौधों के असाधारण उत्तरजीविता युक्तियों की आश्चर्यजनक जानकारी प्रदान करता है। इसमें चरम दबाव में प्रतिकूल परिस्थितियों पर विजय पाने के लिए अलग-अलग जीन-जन्तुओं की क्षमता दिखाई गई है। ‘ऑस्ट्रेलिया’ज हेल्थ रेवलूशन विद माइकल मोज्ली’ में ऑस्ट्रेलिया की डायबिटीज महामारी के समाधान की उत्सुकता से गहरी पड़ताल की गई है। इस शो में डॉक्टर माइकल मोज्ली और फिजियोलॉजिस्ट रे केली टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों को फर्क पैदा करने वाले आहार अपनाने की चुनौती देते हैं। इसके अलावा ‘इनसाइड द फैक्ट्री’ में लोगों को कारखानों की सैर कराई गई है जिसमें ग्रेग वालेस विशाल परिमाण में उत्पादित कुछ मनपसंद खाद्य पदार्थों और वस्तुओं की कच्चे माल के चरण से लेकर तैयार वस्तुओं तक की आश्चर्यजनक प्रक्रियाओं और मशीनों के बारे में बताते हैं।

सोनी बीबीसी अर्थ चैनल लगायें और देखें 5 सितम्बर से ‘लाइफ’ और उसके बाद 11, 19, 20 और 27 सितम्बर को क्रमशः ‘एटेनबरोज वंडर ऑफ़ सॉन्‍ग’, ‘ऑस्ट्रेलिया’ज हेल्थ रेवलूशन विद माइकल मोज्ली’, ‘डेडली प्रिडेटर्स’ और ‘इनसाइड द फैक्ट्री’।

getinf.dreamhosters.com

Related posts