इन कलाकारों को है अपनी बेटियों पर गर्व

समाज में लड़कियों की असमानता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये हर साल 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (राष्ट्रीय बालिका दिवस) मनाया जाता है। इस अवसर पर एण्डटीवी के कलाकारों और बेटियों के पैरेंट्स मोहित डागा (‘दूसरी माँ‘ के अशोक), सपना सिकरवार (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की बिमलेश) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी), ने अपनी बेटियों पर गर्व जताया और उनकी परवरिश करने की खुशी के बारे में बात की। मोहित डागा, जोकि एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ में अशोक का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘मेरी बेटी अश्विका जिस दिन पैदा हुई थी, घर में हर कोई बेहद खुश था और सबका यही कहना था कि ‘घर लक्ष्मी आई है।‘ वह मेरे दिल के बेहद करीब है और मुझे लगता है कि एक बाप-बेटी से ज्यादा मजबूत रिश्ता कोई और होता ही नहीं है। वह मेरी आंखों का तारा है। मैं फिलहाल अपने शो की शूटिंग के लिये जयपुर में हूं, लेकिन मैं इस बात का पूरा ख्याल रखता हूं कि हर दिन उससे बात करूं। उससे बातें किये बिना मेरे दिन अधूरे हैं। जब भी उसके टीचर्स उसकी पढ़ाई और लोगों के दिल जीतने की उसकी काबिलियत के बारे में तारीफ करते हैं, तो मुझे उस पर बहुत गर्व महसूस होता है। वह एक गंभीर और मेहनती बच्ची है, जो एक आईएएस आॅफिसर बनना चाहती है। कुछ सालों पहले, वह एक आईएएस अधिकारी का इंटरव्यू देख रही थी, जिसने उसे भी आईएएस बनने के लिये प्रेरित किया। वह अभी सिर्फ 11 साल की है और गरीब बच्चों की मदद करना चाहती है। बतौर पैरेंट उसके लक्ष्य और सपने मेरे लिये महत्वपूर्ण है और मैं उम्मीद करता हूं कि वह उन्हें पूरा करेगी।‘‘

सपना सिकरवार, जोकि एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में बिमलेश का किरदार अदा कर रही हैं, ने कहा, ‘‘जब मैंने मेरी बेटी मान्या को पहली बार अपनी गोद में लिया था, वह मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल दिन था। उसके नन्हें हाथों और पैरों ने मेरी जिंदगी हमेशा के लिये बदल दी। वह 11 साल की है और मेरी एक सबसे बड़ी प्रशंसक एवं आलोचक है। वह बहुत दयालु, प्यारी, अनुशासित, बुद्धिमान और रचनात्मक है। उसे इनडोर गेम्स की परिकल्पना करना और उसे बनाना बहुत अच्छा लगता है और उसने कुछ गेम्स बनाये भी हैं। हाल ही में उसे क्रिकेट खेलने के लिये एक ट्राॅफी भी मिली थी। उसे कोरियन, जापानी, स्पैनिश आदि जैसी नई भाषायें सीखने में काफी दिलचस्पी है। उसकी सारी उपलब्धियां मुझे और भी गौरवान्वित करती हैं। वह एक चहकती हुई चिड़िया है, जो पूरे घर को खुशियों और सकारात्मकता से भर देती है। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर, मैं सभी पैरेंट्स से कहना चाहूंगी, कि वे अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करें और उनकी सराहना करें।‘‘ रोहिताश्व गौड़, जोकि एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘मेरी बेटियां गीति और संजीति मेरी आंखों का तारा हैं। वे प्रतिभाशाली, खूबसूरत और बेहद नेकदिल हैं। मेरी बड़ी बेटी गीति को मेरी ही तरह ऐक्टिंग से प्यार है और वह अभिनय के क्षेत्र में ही कॅरियर बना रही है। जब मुझे पता चला कि मेरी तरह उसे भी ऐक्टिंग का शौक है, तो मुझे बेहद गर्व महसूस हुआ। वह एक प्रतिभाशाली डांसर एवं सिंगर है और हमारी पसंदीदा एन्टरटेनर है। एक सौंदर्य प्रतियोगिता को जीतना उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि थी। मैं हमेशा उसकी तारीफ करता हूं और उसे सपोर्ट करता हूं, फिर चाहे ऐक्टिंग हो या कोई भी चीज जो उसे पसंद है। मुझे यह देखकर गर्व होता है कि मेरी बेटियां कैसे अपनी पढ़ाई एवं बाकी की गतिविधियों को बैलेंस करती हैं। मैं जब अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से घर लौटता हूं, तो वे थोड़ा समय मेरे साथ बिताती हैं। अपनी बेटियों के बिना मैं अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता, क्योंकि उनकी वजह से ही मेरी जिंदगी पूरी है।‘‘

getmovieinfo.com

Related posts