अयोध्या की रामलीला विश्व यात्रा पर निकली 21 नवंबर हरियाणा गुड़गांव में रामलीला का आयोजन

हरियाणा गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने बोला कि मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि अयोध्या की रामलीला की विश्व यात्रा पर निकल चुकी है और 21 नवंबर को हम लोग गुरुग्राम एचएसवी ग्लोबल स्कूल सेक्टर 46 गुरुग्राम हरियाणा में अयोध्या की रामलीला करने जा रहे हैं ।जो 3:00 बजे से 6:00 होगी इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे जाने माने सुपरस्टार राहुल बुच्चर राम की भूमिका में और माता सीता की भूमिका में कनिका लाल हनुमान की भूमिका में बिंदु दारा सिंह और रावण की भूमिका में शहबाज खान निभाने जा रहे हैं।और उनोह्ने कहां की हरियाणा गुरुग्राम के सभी राम भक्त अयोध्या की रामलीला को देखने पहुंचे 21 नवंबर समय 3:00 बजे से 6:00 और जगह एचएसवी ग्लोबल स्कूल सेक्टर 46 गुरुग्राम में। और उन्होंने बताया की अयोध्या की रामलीला घर-घर तक पहुंचे और भगवान राम के भक्त अयोध्या की रामलीला को देखने पहुंचे इस मौके पर हीरा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन और अयोध्या की रामलीला के संरक्षक पवन वत्स वाइस प्रेसिडेंट योगेश शर्मा जी और वाइस प्रेसिडेंट दीपक जी मौजूद थे ।पवन वत्स जी ने बोला कि गुड़गांव में होने जा रही अयोध्या की रामलीला। अयोध्या की रामलीला को 20 करोड़ से भी ज्यादा भगवान श्री राम के भक्तों ने देखा था और यह विश्व यात्रा पर निकल चुकी है और 21 नवंबर को गुरुग्राम में होने जा रही है मैं सभी हरियाणा के भगवान श्री राम के भक्तों को बधाई देता हूं। और वाइस प्रेसिडेंट योगेश शर्मा जी ने बोला की अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और जैसे अयोध्या की रामलीला में विश्व के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं वैसे ही हरियाणा में होने वाली अयोध्या की रामलीला भी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और इस रामलीला में बीजेपी के और जेजेपी के कई मंत्री गण विधायक और अधिकारी मौजूद रहेंगे और उन्होंने बोला कि अयोध्या की राम लीला प्रभु श्री राम की रामलीला होने जा रही है इसके लिए मैं सभी अयोध्या की रामलीला के पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।शुभम मलिक ने बोला कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और हम इस रामलीला को विश्व के हर कोने कोने में करेंगे। भगवान श्री राम और बजरंगबली के आशीर्वाद से हमारी यही इच्छा है कि अयोध्या की रामलीला विश्व भर में फैले।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारी अयोध्या की रामलीला को शुभकामनाएं दी यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी जी की प्रेरणा से यह रामलीला विश्व भर में कर रहे हैं। भक्तों की भारी माँग पर पटना में 26 दिसंबर को होने जा रही है। जनवरी में गोवा, फरवरी , मार्च में मुंबई में, अप्रैल में केरला में और मई में नेपाल में जो माता सीता की जन्म भूमि है और लंदन , जून में मलेशिया में, जुलाई में इंडोनेशिया में, अगस्त में हम लोग जयपुर राजस्थान में, सितंबर में हम लोग गुजरात में करेंगे फिर वापस भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में अयोध्या की रामलीला को आयोजन होगा।

ऐसे ही हम लोग विभिन्न देश विदेशों में प्रभु की लीला का आयोजन करेंगे और इससे बड़ी प्रसन्नता हमारे लिए कुछ ओर नहीं।21 नवंबर को हम लोग गुरुग्राम एचएसवी ग्लोबल स्कूल सेक्टर 46 गुरुग्राम हरियाणा में अयोध्या की रामलीला करने जा रहे हैं । 3:00 बजे से 6:00 होगी

getmovieinfo

 

Related posts