@shahzadahmed
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं
वह अपनी जिंदगी से जुड़ी छोटी-मोटी बातें लोगों से शेयर करते रहते हैं
आज 3 जून उनकी शादी की सालगिरह है। इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है, साथी ही एक सीक्रेट भी बताया है।शेयर किया शादी से जुड़ा किस्सा अपनी 47वीं वेडिंग ऐनीवर्सरी पर अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ अपनी शादी से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर किया है। अपने पोस्ट के साथ दिए कैप्शन में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने तय किया था कि ‘जंजीर’ अगर बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है तो वह दोस्तों के साथ लंदन जाएंगे। तब उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने पूछा कि साथ में कौन-कौन जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/CA8iuzvh-ru/?igshid=qjzrhghjye93
अमिताभ ने जवाब दिया, जया। उनके पिता ने जवाब दिया, जाने से पहले तुम्हें उससे शादी करनी पड़ेगी वर्ना मत जाओ…और अमिताभ बच्चन ने कहना मान लिया।अमिताभ के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने काफी प्यार लुटाया है। लोगों ने उन्होंने ऐनिवर्सरी की शुभकामनाएं भी दी हैं। अमिताभ और जया ने ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘चुपके चुपके’, ‘मिली’, ‘शोले’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
Tags #amitabhbacchan #jayabacchan #47weadinganniversary #bollywood