एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे को अपने कल्ट काॅमेडी शो में हर किसी को हंसाने के लिये किए गए अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से बड़ी संख्या में प्रशंसकों का प्यार मिला है। इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री को हाल ही में अपने घर पर हाइड्रोलिक बेड उठाते समय कमर में गंभीर मसल स्पैज्म आ गया। डाॅक्टर ने उन्हें आराम करने और जल्दी ठीक होने के लिये बहुत ज्यादा सावधानियाँ बरतने की सलाह दी है।
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी, यानि शुभांगी अत्रे ने बताया, ‘‘मुझे 2010 में एक गंभीर चोट लगी थी और अब भी वह चोट मुझे परेशान करती है। अगर मैं अनजाने में भी कोई भारी चीज उठा लेती हूँ, तो मेरी कमर की मांसपेशियों में ऐंठन और फ्रिक्शन होता है। मैंने कुछ दिन पहले अपना हाइड्रोलिक बेड उठाने की कोशिश की थी, जब मुझे लगा कि उसका स्प्रिंग टूट गया है। और पूरे बेड का वजन मेरी कमर पर आ गया, जिससे बहुत तेज दर्द हुआ। तीन या चार घंटे तक मैं चल भी नहीं सकी और दर्द को सहन नहीं कर पा रही थी। फिर मैंने डाॅक्टर को दिखाया और उन्होंने मुझे तीन दिन तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी और पेनकिलर्स और दूसरी दवाएं दीं। उन्होंने मुझे बहुत सावधान रहने और जिन्दगी में कभी कोई भारी चीज नहीं उठाने की सलाह भी दी।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं’ के सेट पर लौट चुकी शुभांगी ने आगे कहा, ‘‘मुझे शूटिंग पसंद है और मैं ज्यादा वक्त तक घर में नहीं रह सकती। इसलिये मैंने हमारी प्रोड्यूसर बिनाइफर कोहली से बात की और प्रोडक्शन टीम मेरी हालत को ध्यान में रखते हुए शूटिंग प्लान कर रही है। मैं कुर्सी पर बैठकर अपने सीन शूट कर रही हूँ। मुझे तेज चलने, झुकने या सीढ़ियां नहीं चढ़ने का भी निर्देश मिला है। हमारी टीम ग्राउंड फ्लोर पर एक अस्थायी बेडरूम बनाने की योजना में है, क्योंकि मैं फस्र्ट फ्लोर पर रखे असली बेडरूम तक पहुँचने के लिये सीढ़ियाँ नहीं चढ़ सकती। मेरी टीम शूटिंग के दौरान मेरी बहुत अच्छी देखभाल कर रही है और सुविधा का पूरा ध्यान रख रही है। ऐसी मददगार और बेहतरीन टीम के साथ काम करना हमेशा सुखद होता है। शूटिंग और मनोरंजन करने से मिलने वाली खुशी मेरे लिये चोट के कारण हो रहे दर्द से कहीं बड़ी है।’’