सोनी सब प्रस्‍तुत करता है- ‘धर्म योद्धा गरुड़’, जो पक्षीराज की भव्‍य, पौराणिक और अनकही गाथा है

इस देखने लायक प्रस्‍तुति का आनंद उठाईए अपने टेलीविजन स्‍क्रीन पर 14 मार्च से, सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे

भारतीय पुराणों में कहा गया है कि गरुड़ के पंख इतने शक्तिशाली थे कि ब्रह्मांड की चाल तक को बदल सकते थे। अपने राजकुमार होने से अनभिज्ञ और दासता में जन्‍मे गरुड़ ने जो अप्रतिम समर्पण और अटूट साहस दिखाया, वह भारतीय पुराणों में निहित है। और अब पूरी दुनिया इस बात को जानेगी! सोनी सब आपके लिये लेकर आ रहा है एक बेहतरीन और जरूर देखे जाने योग्‍य प्रस्‍तुति धर्म योद्धा गरुड़, जो एक आज्ञाकारी और समर्पित पुत्र की अनकही गाथा है। गरुड़ की मुख्‍य भूमिका में होंगे टेलीविजन के बेहद लोकप्रिय अभिनेता फैज़ल खान। ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में भगवान विष्‍णु के भक्‍त और सारथी गरुड़ की निस्‍वार्थता, सत्‍यनिष्‍ठा, आज्ञापालन और बहादुरी दिखाई गई है। ‘धर्म योद्धा गरुड़’ का प्रसारण सोनी सब पर 14 मार्च से शाम 7 बजे शुरू होगा।

‘धर्म योद्धा गरुड़’ की शुरूआत गरुड़ के जन्‍म के परिदृश्‍य में होती है। गरुड़ एक पक्षी-मानव के रूप में अतुलनीय बल और शक्तियों के साथ महान ऋषि कश्‍यप और विनता के पुत्र बनकर जन्‍मे हैं, लेकिन अपनी धोखेबाज मौसी कदरू और कालिया तथा 1000 सर्पों समेत अपने सौतेले भाइयों के आदेश मानने के लिये विवश हैं। इस कहानी में माँ और बेटे के रिश्‍ते का अनोखा पहलू दिखाया गया है। आप देखेंगे कि हर बीतते दिन के साथ यह रिश्‍ता कैसे गहरा होता जाता है, जब वे अपने पर थोपी जाने वाली चुनौतियों से उभरते हैं। दासता में जन्‍मे गरुड़ अपनी माँ की दुर्दशा का कारण खोजने का प्रयास करते हैं। सारी विषमताओं से जीतते हुए, गरुड़ अपनी माँ को दासता की बेड़ियों से मुक्‍त करने की कोशिश में युद्ध करते हैं और असाधारण साहस का परिचय देते हैं, लेकिन उनकी माँ उन्‍हें हर बार रोक देती हैं। विनता गरुड़ से कौन-सा रहस्‍य छुपा रही हैं? अपनी माँ विनता के लिये गरुड़ का पूर्ण समर्पण और ब्रह्मांड के लिये कर्तव्‍य पालन उन्‍हें धर्म योद्धा गरुड़ बनाता है!

अत्‍याधुनिक तकनीक और वीएफएक्‍स से तैयार ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में रियल-टाइम वर्चुअल प्रोडक्‍शन टेक्निक ‘अल्टिमेट’ का इस्‍तेमाल हुआ है, और यह भारतीय टेलीविजन पर पहली बार हुआ है! इस शो के बेहतरीन वीएफएक्‍स के लिये इलुजन रियलिटी स्‍टूडियोज ने काम किया है, जो कहानी कहने की जिन्‍दगी से भी बड़ी कला में सोनी सब के भव्‍य प्रयास के अगले चरण को रेखांकित करता है। कलाकारों के एक दमदार समूह से सजे ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में अंकित राज, पारूल चौहान, तोरल रसपुत्रा, ऋषिकेश पांडे, विशाल करवाल, अमित भानुशाली, आदि मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। ‘धर्म योद्धा गरुड़’ पारिवारिक रिश्‍तों, साहस और दृढ़ता की एक प्रेरक कहानी है, जिसे सोनी सब पर देखकर हर कोई मुग्‍ध और चकित हो जाएगा।

getinf.dreamhosters.com

Related posts