सलमान खान ने ईद पर दी अपने फैन्स को ईदी तीसरा गाना भाई भाई लांच किया

@shahzadahmed

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले कई सालों से फैन्स को ईद पर नया सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं। इस साल भी उन्होंने अपनी फिल्म ‘राधे’ के रिलीज होने की घोषणा की थी।  लेकिन, कोरोना वायरस के कारण शूटिंग पूरी नहीं हुई और फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। चिंता न करें, सलमान खान ने अपने फैन्स को ईद पर स्पेशल ईदी दी है। उन्होंने अपना तीसरा गाना ‘भाई भाई’ रिलीज किया है। इससे पहले वह दो गाने, ‘प्यार करोना’ और ‘तेरे बिना’ रिलीज कर चुके हैं। दोनों ही गानों को फैन्स का प्यार मिला है।

https://www.instagram.com/p/CAnfdeHFPCm/?igshid=15i5gj8hzwc1g

‘प्यार करोना’ गाना कोरोना वायरस में एतिहात बरतने पर था। वहीं, दूसरा गाना ‘तेरे बिना’ में सलमान जैकलीन फर्नांडिस संग रोमांस करते नजर आए। बता दें कि हाल ही में सलमान ने बताया कि वह काफी समय से सोच रहे थे कि उनका अपना यूट्यूब चैनल हो। उन्होंने कहा कि उनके पास कई गानें हैं जो फिल्मों में नहीं चले तो उन्हें वह अपने चैनल पर रिलीज करेंगे।
Getmovieinfo.com

Tags #salmankhan #bhaibhai #song #bollywood #covid19

Related posts