प्रियंका चोपड़ा का फ़ैमिली प्लैनिंग पर जवाब

शहज़ाद अहमद

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है

हालांकि, इस बार यह ट्रेंडिंग कपल फैमिली प्लानिंग को लेकर खबरों में हैं। जी हां, प्रियंका चोपड़ा ने फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की है

एक ब्रिटिश मैगजीन से बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वो इस साल अपने प्रोजेक्ट्स की वजह से अपने काम में व्यस्त हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उनके लिए परिवार भी काफी अहम है और वो भी ऐसा चाहती हैं। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने यह भी कहा कि जब भी भगवान की कृपा होगी, सबकुछ सही वक्त पर हो जाएगा। इससे साफ होता है कि प्रियंका चोपड़ा इस साल से फैमिली बढ़ाने से दूर हैं, लेकिन उसके बाद निक-प्रियंका की फैमिली की ओर से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

https://www.instagram.com/p/B-BA-iujURK/?igshid=1asaf7miiz9

पिछले साल अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में भी प्रियंका चोपड़ा ने कहा था, ‘मैं जब 12 साल की थी तबसे ही मां बनना चाहती थी। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। मैं हमेशा बच्चे चाहती थी और जब भी वक्त आएगा ऐसा हो जाएगा।’ इस इंटरव्यू में भी प्रियंका ने फैमिली प्लानिंग की बात वक्त पर छोड़ दी है। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की वजह से खबरों में हैं।

Getmovieinfo.com

Tags #priyankachopra #nickjones #priyankapregancy #bollywoodgossips #nickyanka

Related posts