शहज़ाद अहमद
फ़िल्म थप्पड़ का टेलर हुआ रिलीज
तापसी पन्नू और निर्देशक अनुभव सिन्हा की जोड़ी एक और संवेदनशील फ़िल्म लेकर आयी है
थप्पड़, जिसकी गूंज फ़िलहाल सोशल मीडिया में सुनाई दे रही है
फ़िल्म का ट्रेलर शुक्रवार को इंटरनेट पर जारी किया गया और आते ही छा गया है। पति-पत्नी के बीच प्यार-मोहब्बत और थप्पड़ की कहानी को लोग पसंद कर रहे हैं और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। थप्पड़ का ट्रेलर देखकर कबीर सिंह की थप्पड़ की यादें भी ताज़ा हो गयी हैं।थप्पड़ में तापसी पन्नू ने एक गृहिणी का रोल निभाया है। आवेश के एक पल में पति तापसी के किरदार को थप्पड़ मारता है, जिसके बाद दोनों की ज़िंदगी बदल जाती है। तापसी का किरदार तलाक़ के लिए केस कर देता है और सवाल उठाया जाता है- क्या एक थप्पड़ बस इतनी सी बात है? फ़िल्म 28 फरवरी को रिलीज़ होगी। तापसी के पति के रोल में पावेल गुलाटी हैं। अनुभव सिन्हा इससे पहले मुल्क और आर्टिकल 15 जैसी संवेदनशील और भावनात्मक फ़िल्में बना चुके हैं। थप्पड़ उसी सिलसिले को आगे बढ़ाती है। ट्रेलर को ज़्यादातर लोगों ने पसंद किया है। ख़ास बात यह है कि थप्पड़ पिछले साल आई बेहद कामयाब फ़िल्म कबीर सिंह के कथ्य को ख़ारिज करती है, जिसमें शाहिद कपूर के किरदार कबीर सिंह को गर्लफ्रेंड बनी कियारा आडवाणी पर हाथ छोड़ते हुए दिखाया गया था। इस दृश्य की उस समय भी काफ़ी आलोचना हुई थी। तापसी के थप्प़ड़ के बहाने कबीर सिंह के थप्पड़ की ओर भी एक यूज़र ने ध्यान आकर्षित किया है।
Tag #Taapseepannu #anubhavsinha #thappad #thappadtrailer #bollywood