बॉलीवुड की दमदार अदाकारा विद्या बालन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। अपनी संजीदा अभिनय शैली और महिला प्रधान फिल्मों से अलग पहचान बनाने वाली विद्या के लिए 1 जनवरी का दिन बेहद खास है। आज वह 47 साल की हो गई हैं, लेकिन अभिनय के प्रति उनका जुनून आज भी उतना ही मजबूत है।
कम ही लोग जानते हैं कि विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से नहीं, बल्कि थिएटर और टेलीविजन से की थी। शुरुआती दौर में उन्होंने थिएटर किया और इसके बाद लोकप्रिय टीवी शो ‘हम पांच’में नजर आईं। यह शो उनकी मां का भी पसंदीदा था। खास बात यह है कि विद्या की मां शुरुआत में नहीं चाहती थीं कि वह एक्ट्रेस बनें।
फिल्मों में आने से पहले विद्या ने कई टीवी विज्ञापनों में भी काम किया। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने एक विज्ञापन में आठ साल के बच्चे की मां का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले विद्या को जबरदस्त संघर्ष का सामना करना पड़ा। एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें एक साथ करीब 12 फिल्मों से बाहर कर दिया गया। लगातार रिजेक्शन के चलते उन्हें ‘अनलकी’ तक कहा जाने लगा, लेकिन विद्या ने हार नहीं मानी।
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘परिणीता’ से विद्या बालन की किस्मत बदल गई। इसके बाद उन्होंने ‘पा’, ‘इश्किया’, ‘डर्टी पिक्चर’, ‘कहानी’, ‘शेरनी’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीत लिया।
विद्या बालन के नाम अब तक 3 नेशनल अवॉर्ड और 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने यह साबित किया कि ग्लैमर से ज्यादा अभिनय और आत्मविश्वास किसी कलाकार को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाता है।
आज विद्या बालन न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा भी हैं। जन्मदिन के खास मौके पर फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

