‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में शिल्पा शिंदे का डबल धमाका!

एण्डटीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में दर्शकों को मिलने वाला है हंसी और सस्पेंस का ज़बरदस्त रोलरकोस्टर। शो की कहानी अब एक मज़ेदार लेकिन रहस्यमयी मोड़ ले चुकी है, जहाँ विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ़ शेख), अनीता भाबी (विदिशा श्रीवास्तव), तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और अंगूरी भाबी (शिल्पा शिंदे) एक अजीबोगरीब भूतिया उथल-पुथल में फँस जाते हैं। इस पूरे ट्रैक का सबसे बड़ा आकर्षण हैं शिल्पा शिंदे, जो इस बार डबल रोल में नज़र आ रही हैं। वह दर्शकों की चहेती अंगूरी भाबी के साथ-साथ विद्या नाम की रहस्यमयी आत्मा का किरदार भी निभा रही हैं। वही आत्मा, जिसके इर्द-गिर्द तमाम डरावनी और चैंकाने वाली घटनाएँ घट रही हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल सबके मन में उठता है-क्या भाबीजी ही हैं ‘मूर्ति वाली भूतनी’?

अपने डबल रोल को लेकर शिल्पा शिंदे कहती हैं, “घूंघटगंज की कहानी पूरी तरह डबल धमाका है-रहस्य, हास्य और अनपेक्षित मोड़ों से भरपूर। यह कॉमेडी और हॉरर का ऐसा मज़ेदार मेल है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा। अंगूरी में एक अलग ही मासूमियत और सच्चाई है, जो हमेशा दर्शकों के दिल से जुड़ जाती है। उसके किरदार में वापस लौटना मेरे लिए ज़िंदगी के एक बेहद ख़ास हिस्से में लौटने जैसा है। इस बार सबसे रोमांचक बात यह है कि मैं अंगूरी भाबी के साथ-साथ विद्या का किरदार भी निभा रही हूँ। अंगूरी अपनी चिर-परिचित भोली और प्यारी छवि में है, जबकि विद्या एक भूत के रूप में कहानी में रहस्य और रोमांच जोड़ती है। दोनों किरदार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, और यही एक कलाकार के तौर पर मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करता है। जहाँ अंगूरी हँसी और मुस्कान लाती है, वहीं विद्या की आत्मा अपने साथ रहस्य, भावनात्मक गहराई और अलौकिक ताक़त लेकर आती है। वह न्याय और शांति के बीच फँसी हुई है और अपने क़ातिल की तलाश में है। इन दोनों विपरीत छोरों को एक ही शो में निभाना रचनात्मक रूप से संतोषजनक और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है।””

 

Related posts