Khushi Bhardwaj Happy New Year 2025- खुशी भारद्वाज ने नए साल पर फैंस को दी शुभकामनाएं, बोलीं– 2026 सभी के लिए खुशियों से भरा हो

मुंबई: नए साल 2026 के मौके पर अभिनेत्री खुशी भारद्वाज ने अपने सभी प्रशंसकों को दिल से शुभकामनाएं दी हैं। नए साल की शुरुआत पर उन्होंने अपने फैंस के लिए एक खास संदेश साझा करते हुए सभी के जीवन में सुख, शांति, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

खुशी भारद्वाज ने अपने संदेश में कहा कि फैंस का प्यार और समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, “नया साल हम सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने और नई शुरुआत लेकर आए। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि 2026 आप सभी के जीवन में खुशियां, तरक्की और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।”

https://www.instagram.com/p/DS9UGYfjHkJ/?img_index=1&igsh=MTlxZGliaHYycWI3Mw==

अभिनेत्री ने बीते साल के अनुभवों को याद करते हुए कहा कि दर्शकों से मिला स्नेह उन्हें और बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने अपने फैंस का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में वह नए और दमदार प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी।

खुशी भारद्वाज के इस नए साल के संदेश को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। फैंस ने कमेंट्स और पोस्ट के जरिए उन्हें नए साल की बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नए साल पर अभिनेत्री का यह सकारात्मक और सादगी भरा संदेश उनके प्रशंसकों के दिलों को छू गया।

 

Related posts