सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 में अंजलि ममगई को देखने के बाद अरुणा ईरानी को याद आए अपने बीते हुए दिन, कहा, “मैं अंजलि में खुद को देखती हूं”

डांस के जबर्दस्त सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3’ महीने भर चलने वाले शानदार ‘डांस का फेस्ट’ को और आगे ले जा रहा है, जहां इस हफ्ते शनिवार को अरुणा ईरानी स्पेशल और रविवार को दोस्ती स्पेशल थीम होगी। इस शो में सदाबहार अभिनेत्री अरुणा ईरानी को एक ट्रिब्यूट दिया जाएगा, जिन्होंने डांस, एक्टिंग, डायरेक्टिंग, राइटिंग और प्रोड्यूसिंग की ताकत के साथ 500 से ज्यादा फिल्मों में रुपहले पर्दे पर अपना जबर्दस्त टैलेंट दिखाया है। वो जजों के पैनल में शामिल होंगी जहां उनके साथ टेरेंस लुइस, गीता कपूर और सोनाली बेंद्रे बतौर जज मौजूद रहेंगे। तो ऐसे में आप भी इस कमाल के एपिसोड से रूबरू होने के लिए तैयार हो जाइए, जहां टैलेंटेड कंटेंस्टेंट्स अरुणा ईरानी के शानदार करियर के सम्मान में मंच पर अपनी अद्भुत कला पेश करेंगे। इस मौके पर अंजलि ममगई और आर्यन पात्रा फिल्म ‘ज्योति’ के यादगार गाने ‘थोड़ा रेशम लगता है’ पर परफॉर्म करेंगे।

इन दोनों की जोरदार परफॉर्मेंस सभी को हैरान कर देगी। अरुणा ईरानी उनकी बेमिसाल परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहेंगी, “यह परफॉर्मेंस वाकई बहुत सुंदर थी। मैंने एक सेकेंड के लिए भी ये नहीं सोचा कि यह ओरिजिनल परफॉर्मेंस से कहीं भी कम थी। आप दोनों ने बड़ी खूबसूरती से परफॉर्म किया। चूंकि अंजलि ने भी 13 साल की उम्र से कमाना शुरू कर दिया था, इसलिए यह एक्टर उनसे जुड़ जाएंगी और खुद अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहेंगी, “मैं अंजलि में खुद को देखती हूं क्योंकि मैंने भी अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए 9 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। यह अंजलि की बहुत अच्छी कोशिश है क्योंकि इन दिनों बहुत-से लोग अपनी जिम्मेदारियां नहीं समझते। यह काबिले तारीफ है कि आपने अपनी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं को किनारे रखकर अपने परिवार का सहारा बनने के बारे में सोचा। मुझे यकीन है कि आप भविष्य में आगे बड़ी सफलता हासिल करेंगी।”

अरुणा ईरानी आगे कहेंगी, “मैं एक ऐसे परिवार से हूं जिसमें हम 8 भाई-बहन थे और मैं सबसे बड़ी थी और स्वाभाविक रूप से मुझ पर ही सारी जिम्मेदारियां थीं। हालांकि मेरे पैरेंट्स ने कभी मुझसे अपनी पढ़ाई छोड़ने को नहीं कहा। मैंने यह अपनी मर्जी से ही किया। जब हम गरीब थे, तो हमारी मां हमें खाने के लिए कांदा-चावल देती थीं। पहले हमें अपने घर का किराया देने में भी बहुत दिक्कतें होती थीं और लोग हमें घर खाली कराने के लिए धमकाते थे। हालांकि हमारे पास जाने के लिए कोई और जगह नहीं थी, जिससे मुझे एहसास हुआ कि अपने परिवार को सपोर्ट करना कितना जरूरी है और इसी बात ने मुझे काम करने के लिए प्रेरित किया। अरुणा ईरानी यह भी बताएंगी कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि उनकी सबसे बड़ी संतान एक बेटा हो, लेकिन मरने से पहले उन्होंने बताया था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और कहा कि अरुणा उनके लिए ‘अरुण’ है।

इसके अलावा तीनों जज भी इस जोड़ी की शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ करेंगे। सोनाली बेंद्रे इन दोनों की प्रशंसा करते हुए कहेंगी, “शेर बच्चा से शेरनी बुलाना चाहिए।”

तो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3’ में आप भी देखना ना भूलें अरुणा ईरानी और दोस्ती स्पेशल्स, इस वीकेंड रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

Related posts