एक्टर माधव अभ्यंकर निभाएंगे एण्डटीवी के ‘अटल’ में एक खलनायक ‘सुदर्शन त्रिपाठी’ का किरदार

एण्डटीवी के ‘अटल’ में एक नया विलेन आने वाला है, जिसका नाम सुदर्शन त्रिपाठी है। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन में उसकी एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कई सफल मराठी शोज और नाटकों में काम कर चुके माधव अभ्यंकर को यह महत्वपूर्ण किरदार अदा करने के लिये चुना गया है। एक विरोधी किरदार के रूप में उनकी भूमिका नन्हे अटल (व्योम ठक्कर) की जिन्दगी में नई बाधाएं और चुनौतियाँ लेकर आएंगी। सुदर्शन त्रिपाठी की भूमिका निभा रहे माधव अभ्यंकर ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘शो में मेरे किरदार का नाम होगा सुदर्शन त्रिपाठी, जो एक बेहद सख्त पंडित है। वह सामाजिक स्तर, जाति तथा धर्म पर बेहद रूढ़िवादी विचार रखता है। परंपरा और सिद्धांतों को लेकर सुदर्शन कट्टर है। वह रूढ़ियों को बनाये रखने और नैतिकता को सबसे ज्यादा महत्व देता है। वह युगों पुराने रिवाजों, मान्यताओं और आचरण पद्धति से प्रेरणा लेता है, जोकि पीढ़ियों से चली आ रही है। ग्वालियर के समाज का माननीय अध्यक्ष होने के नाते वह व्यवस्था बनाये रखने, संस्कृति के संरक्षण और नैतिक मानकों को प्राथमिकता देता है। उसे लगता है कि उसके सिद्धांतों का पालन होना ही चाहिये। ब्रिटिश अधिकारियों और स्थानीय राजपरिवार के साथ उसके करीबी सम्बंध उसे दोनों ही के लिये महत्वपूर्ण बनाते हैं। दर्शक मेरे पिछले विरोधी किरदारों से परिचित होंगे, लेकिन एण्डटीवी के ‘अटल’ में सुदर्शन त्रिपाठी का किरदार ज्यादा तगड़ा है। मुझे लगता है कि वह दर्शकों को एक नया नजरिया देगा।’’

कहानी में अपने किरदार के आने पर संक्षिप्त में जानकारी देते हुए, उन्होंने आगे कहा, ‘‘शो में मेरा आना संयोग से राम नवमी के उत्सव पर हो रहा है। नीति, जिसने पढ़ाई जारी रखने और शादी से बचने के लिये अटल की मदद मांगी है, वह राम नवमी पूजा के दौरान कृष्णा देवी और अटल के साथ उनके मोहल्ले में आएगी। नीति के माता-पिता सुदर्शन त्रिपाठी से मदद मांगते हैं। वहाँ पहुँचकर सुदर्शन त्रिपाठी बिलकुल भी समय नहीं गंवाता है। वह तुरंत शादी की तैयारियाँ शुरू करने का आदेश देता है। वह जोर देकर कहता है कि श्याम बिहारी (मिलिंद दस्ताने) रस्में पूरी करे और नीति को उसके दूल्हे से मिला दे। वह तय करता है कि शादी अटल और वहाँ मौजूद लोगों की भीड़ के सामने हो, जिससे हर कोई चैंक जाता है। क्या अटल, नीति को शादी से बचा पाएगा? अब अटल, नीति के माता-पिता को कैसे समझाएगा कि वे उसे पढ़ाई जारी रखने दें?’’

जोरदार ड्रामा और नई चुनौतियाँ देखने के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि माधव अभ्यंकर निभाएंगे ‘अटल’ में सुदर्शन त्रिपाठी का किरदार, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

News via @getmovieinfo

Related posts