स्टार प्लस के नए शो ‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ में नील भट्ट का ड्यूल रोल

Neil Bhatt dual role in Star Plus Mr and Mrs Parshuram

स्टार प्लस अपने प्राइम टाइम लाइनअप को और मज़बूत करने के लिए जल्द ही दर्शकों के सामने ला रहा है एक नया और दिलचस्प फैमिली ड्रामा ‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’। सस्पेंस, इमोशन और रहस्यों से भरा यह शो आम घरेलू जीवन और एक खुफिया दुनिया के बीच की कहानी को बेहद अनोखे अंदाज़ में पेश करेगा।

शो के हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो में नील भट्ट एक नहीं बल्कि ड्यूल अवतार में नजर आ रहे हैं। एक तरफ हैं शिवप्रसाद—एक जिम्मेदार पति और दो बच्चों के पिता—तो दूसरी तरफ हैं परशुराम, एक निडर और सीक्रेट स्पाई, जिसकी असली पहचान उसकी पत्नी शालिनी तक से छुपी हुई है।

शिवप्रसाद और परशुराम: एक इंसान, दो ज़िंदगियां

शिवप्रसाद एक आम शादीशुदा व्यक्ति है, जिसके लिए उसका परिवार ही उसकी पूरी दुनिया है। वहीं दूसरी ओर, परशुराम एक ऐसा जासूस है जो देश के लिए खतरनाक मिशन को अंजाम देता है। इन दोनों ज़िंदगियों के बीच संतुलन बनाना ही शो की सबसे बड़ी यूएसपी है।

नील भट्ट ने अपने ड्यूल रोल को लेकर खुलकर बात की और बताया कि यह अनुभव उनके लिए कितना खास रहा।

नील भट्ट बोले – परफॉर्मेंस की नींव ड्यूल नेचर पर टिकी है

नील ने कहा, “इस शो में मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित शिवप्रसाद का ड्यूल नेचर लगा, जिसके भीतर परशुराम बसता है। हमने तय किया कि घर के अंदर वह राम की तरह शांत, धैर्यवान और समर्पित रहेगा, जबकि बाहर की दुनिया में परशुराम मजबूत, निडर और तुरंत फैसले लेने वाला होगा। यही सोच मेरे परफॉर्मेंस की नींव बनी।”

शिवप्रसाद के किरदार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “वह एक सच्चा फैमिली मैन है। उसका परिवार ही उसका चारधाम है। वह सिर्फ अपनी पत्नी और बच्चों के सामने झुकता है, और उसकी वफादारी पर कभी सवाल नहीं उठता। इस इमोशनल गहराई ने मुझे किरदार से और जोड़ दिया।”

एक्शन, स्टंट्स और असली थ्रिल

परशुराम के किरदार को लेकर नील ने बताया, “परशुराम एक निडर जासूस है। मेरी एक्शन और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग की वजह से मैं ज़्यादातर स्टंट्स खुद कर पाया, जिससे यह रोल मेरे लिए और भी संतोषजनक बन गया।”

उन्होंने यह भी साफ किया कि यह उनके लिए चुनौती से ज़्यादा एक रोमांचक अनुभव है। “एक ही किरदार में दो बिल्कुल अलग शख्सियतों को निभाना ही इस सफर को खास बनाता है, और मैं इसके हर पल को एंजॉय कर रहा हूं।”

‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ 3 फरवरी से, हर रात 8:30 बजे, सिर्फ़ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

For more such bollywood and television updates: visit GetMovieInfo

Related posts