पारस अरोड़ा एण्डटीवी के ‘घरवाली पेड़वाली‘ में निभायेंगे जीतू का किरदार!

एण्डटीवी एक नया फिक्शन शो ‘घरवाली पेड़वाली’ लेकर आ रहा है, जो दर्शकों को हंसाने और मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक मजेदार पारिवारिक कॉमेडी शो है जिसे पेनिनसुला प्रोडक्शन्स ने बनाया है। इस शो में हंसी के ढेर सारे पल हैं, थोड़ी उथल-पुथल है, कुछ दिल को छू लेने वाले सीन हैं और एक मजेदार सुपरनैचुरल ट्विस्ट भी है। इस शो की कहानी जीतू नाम के एक आम इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन उसका जीवन बिल्कुल भी आम नहीं है। उसे दो मांओं और दो पिताओं ने पाला है, वह एक साथ दो बॉस के लिए काम करता है और अब हालात कुछ ऐसे बन गए हैं कि उसकी दो-दो पत्नियां हैं। इस दिलचस्प किरदार में नज़र आएंगे टीवी के जाने-माने अभिनेता पारस अरोड़ा, जो इस शो के ज़रिए एक बार फिर कॉमेडी की दुनिया में लौट रहे हैं। पारस अरोड़ा ने अपने किरदार जीतू के बारे में बताते हुए कहा, _“मुझे जीतू का किरदार बहुत पसंद है, क्योंकि वह दो अलग-अलग दुनिया -घरवाली और पेड़वाली के बीच फंसा हुआ है। उसकी ज़िंदगी में जो भी हालात आते हैं, वे एक तरफ तो अजीब और मजेदार होते हैं, लेकिन दूसरी तरफ आज की ज़िंदगी से जुड़े हुए भी लगते हैं। जीतू का हर किसी से अलग रिश्ता है, जिससे उसका किरदार और दिलचस्प बन जाता है। वह कोई बहुत होशियार इंसान नहीं है, लेकिन हालात को संभालने की अपनी कोशिश में कुछ न कुछ करता रहता है। उसकी यही मासूमियत उसे और प्यारा बनाती है। इस रोल की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जीतू को निभाते वक्त एक अच्छा बैलेंस बनाना पड़ता है-वह न ज्यादा चालाक लगे और न ही बहुत सीधा। इस बारीकी को निभाना मेरे लिए एक क्रिएटिव तज़ुर्बा है, जो इस किरदार को और भी खास बनाता है।”_

कॉमेडी जोनर में वापसी को लेकर पारस अरोड़ा काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, _“आजकल टीवी पर कॉमेडी शोज़ बहुत कम होते हैं, जबकि मुझे ये जोनर हमेशा से बहुत पसंद रहा है। आज की टीवी दुनिया में ज़्यादातर कंटेंट ड्रामा से भरा होता है, ऐसे में लोगों को हंसाने का मौका मिलना वाकई खास है। काफी वक्त बाद मैंने फिर से कॉमेडी में काम किया है। जब मैंने इस शो की स्क्रिप्ट पढ़ी और इसकी कहानी समझी, तो मुझे जीतू का किरदार तुरंत अपना सा लगा। वह मजेदार है, ईमानदार है और थोड़ा भावुक भी। इस शो का जो सांस्कृतिक माहौल है, वह भी मुझे बहुत पसंद आया। इसके ज़्यादातर किरदार उत्तर प्रदेश से हैं, जिससे कहानी और भी असली, ज़मीन से जुड़ी और मजेदार लगती है।”_

Getmovieinfo.com

Related posts