दिल्ली के सफदरजंग इंक्लेव के कथारस स्टूडियो में नवोदित गायक प्रशांत मिश्रा और मशहूर गायिका और गीतकार मीनाक्षी एसआर ने प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर ,एक्टर सिंगर और डायरेक्टर माधव एस राजपूत के निर्देशन में म्यूजिक वीडियो तेरा मैं हो गया मेलोडी सॉंग की रिकार्डिंग पुरी की, इस दौरान मीडिया से बातचीत में गायक प्रशांत मिश्रा और निर्देशक माधव एस राजपूत ने आगामी गाने को लेकर बातचीत की, बता दें कि इससे पूर्व में भी मशहूर सिंगर एक्टर म्यूजिक डायरेक्टर और निर्देशक माधव एस राजपूत ने अभिनेता रवि किशन के साथ प्रशिद्ध म्यूजिक वीडियो अयोध्या के श्रीराम का भी निर्देशन ,एक्टिंग म्यूजिक डायरेक्शन किया था, जो पूरे भारतवर्ष में काफी चर्चा में रहा ..
गाने के रिकॉर्डिंग के मौक़े पे इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर माधव एस राजपुत ने मीडिया से बात करते हुई बताया की बहुत ही कर्णप्रिय गाने कि रिकॉर्डिंग आज हुई है .इस गाने को हमलोग़ व्यापक पैमाने पे शूट करने जा रहे हैं जो दर्शकों को काफ़ी पसंद आने वाले है|
एक सवाल के जबाब में माधव ने बताया कि बतौर म्यूजिक डायरेक्टर आये दिन वो नये टैलेंट को मौक़ा देते रहते है और आगे भी नई प्रतिभा को वो मौक़ा देते रहेंगे |
रिकॉर्डिंग के मौक़े पे नवोदित सिंगर प्रशांत मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये हमारे लिये सौभाग्य कि बात है कि कैरियर के शुरुआती दोर में ही उन्हें माधव एस राजपूत जैशे उम्दा म्यूजिक डायरेक्टर का साथ मिला जिनके निर्देशन में वो एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो करते रहेंगे ..
फ़िल्म की निर्मात्री ऋचा सिंघानिया है जो इस म्यूजिक वीडियो को लेकर काफ़ी उत्साहित है..उन्होंने दर्शकों से अपील करते हुई ये बताया कि हमारी पुरी टीम इस म्यूजिक वीडियो को लेकर बहुत मेहनत कर रही है आशा करती हूँ दर्शकों को ये म्यूजिक वीडियो बहुत पसंद आयेगा ..माधव एस राजपूत जी का म्यूजिक और प्रशांत मिश्रा और मीनाक्षी एस आर का कर्णप्रिय आवाज़ के साथ हमलोग़ एक उम्दा म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे है ..
बताते चले है कि म्यूजिक वीडियो की प्रोडूसर ऋचा सिंघानिया है वही लीड एक्टर के रूप में माधव एस राजपूत है ,गाने को लिखा है रामचंद्रर श्रीवास्तव ने , गायक प्रशांत मिश्रा एवम् मीनाक्षी एस आर है वही म्यूजिक डायरेक्टर माधव एस राजपूत है ..
इस गाने की शूटिंग आने वाले दिनों में मुंबई के विभिन्य लोकेशन पे शुरू की जायेगी, जिसमें माधव एस राजपूत के साथ बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री अभिनय करते हुए नज़र आयेंगी..
News via @getmovieinfo