हप्पू की उलटन पलटन’ ने पूरे किये हंसी और मनोरंजन के 5 साल!

एण्डटीवी की घरेलू काॅमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ अपने पाँच साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस शो में दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), उसकी दबंग दुल्हनिया राजेश (गीतांजलि मिश्रा), जिद्दी माँ कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और नौ शरारती बच्चों के कारनामे दिखाये जाते हैं। लोट-पोट कर देने वाले अपने वाकयों से यह शो दर्शकों का मनोरंजन करने में लगातार कामयाबी हासिल कर रहा है। शो की टीम के लोगों ने इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिये सेट पर केक काटा और संगीत की धुनों पर थिरके। शो की सफलता के बारे में प्रोड्यूसर संजय कोहली, जोकि एडिट प्प् प्रोडक्शंस के हैं, ने बताया, ‘‘हप्पू की उलटन पलटन’ ने ऐसे शो को बनाने की सोच को सफलता दिलाई है, जो तुरंत किसी के भी मूड को अच्छा कर दे। आज हम इस शो के पाँच साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। और साल दर साल हंसी दिलाते रहने और काॅमेडी का मजा बांटने के लिये हमारी प्रतिबद्धता जारी है। ऐसे पल मायने रखते हैं और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये हमारे समर्पण को साबित करते हैं। इसके साथ में हम अपने मूल्यों पर भी खरे हैं। मुझे एडिट प्प् और एण्डटीवी के सभी कलाकारों और क्रू पर बड़ा गर्व है और मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूँ। उन्होंने लगातार कोशिशें करते हुए उपलब्धियाँ हासिल की हैं। सबसे महत्वपूर्ण, मैं हमारे दर्शकों को उनके अटूट प्यार, समर्थन और तारीफ के लिये धन्यवाद देता हूँ।’’ राजेश की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं ऐसे शो का हिस्सा बनकर खुश हूँ, जो पिछले पाँच सालों से अपने दर्शकों को हंसा रहा है और उनके बीच खुशियां बांट रहा है। मैं तो पिछले साल ही इससे जुड़ी हूँ, लेकिन सेट पर सभी के बीच का मजबूत रिश्ता मुझे एहसास देता है कि मैं हमेशा से इसका हिस्सा थी। पाँच सालों का अपना जश्न शुरू करने के लिये हम सबसे पहले उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर गये और हमने महादेव का आभार जताया। हमें इंदौर में भी अपने प्रशंसकों से मिलने और बात करने का मौका मिला और उनका प्यार मेरे दिल को छू गया। लोगों ने मुझे रज्जो कहकर पुकारा, जिससे दिखता है कि उन्होंने मुझे इस भूमिका में बड़े प्यार से अपनाया है। मैं लगातार उनका मनोरंजन करने और इस शो के अंत तक बने रहने की उम्मीद करती हूँ। मुझ पर भरोसा करने और मुझे इस बेहतरीन सफर का हिस्सा बनाने के लिये मैं चैनल और प्रोड्यूसर का भी दिल से आभार जताना चाहती हूँ।’’

कटोरी अम्मा का किरदार निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘हमारी टीम की एकता और दोस्ती ही हमें इस मुकाम तक लेकर आई है। हमें यह हमेशा याद रहेगा। कटोरी अम्मा के तौर पर मेरा सफर स्थायी रहा है और ट्रेंड के साथ बदला भी है, क्योंकि इससे भारतीय दर्शकों की मांग पूरी हुई है। मैं लगभग चार दशकों से इस इंडस्ट्री में हूँ और मैंने अनेक किरदार निभाये हैं। लेकिन कटोरी अम्मा का किरदार हमेशा मेरे दिल में बसा रहेगा। यह शानदार पाँच साल हमारे प्रोड्यूसर्स, राइटर्स, डायरेक्टर्स, एक्टर्स और टेक्निशियंस के बिना संभव नहीं थे। इस शो को इतने लंबे वक्त तक कामयाब बनाने के लिये उन्होंने काफी मेहनत की है। हंसी और पागलपंती के पाँच साल पूरे होने पर चीयर्स।’’ आखिर में योगेश त्रिपाठी, ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘इस शो की सफलता के लिये मैं चैनल, प्रोड्यूसर और हमारे दर्शकों का आभारी हूँ। मुझे कहना ही होगा कि इस शो ने मुझे इंडस्ट्री में नई पहचान दी है और लोग हप्पू सिंह से बेहद प्यार करते हैं। इस उपलब्धि और महाशिवरात्रि का उत्सव मनाने के लिये मैं अपनी आॅन-स्क्रीन वाइफ राजेश (गीतांजलि मिश्रा) के साथ इंदौर और उज्जैन गया था। हमने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया। वापस लौटने के बाद हमने सेट पर कलाकारों और क्रू के साथ केक काटा। इस शो को सफल बनाने के लिये उन्होंने दिन-रात काम किया है। मुझे उम्मीद है कि हमारे शो के लिये दर्षकों का प्यार आने वाले कई सालों तक बना रहेगा।’’

Getmovieinfo.com

Related posts