दिल्ली नोएडा में पोकेमॉन मेला, पिकाचू ने मचायी धूम

डीएलएफ़ मॉल्स और The Pokémon Company मिलकर दिल्ली और नोएडा में पहली बार लेकर आ रहे हैं पोकेमॉन मेला। इस मेले का आयोजन नवम्बर और दिसम्बर में तीन सप्ताहान्त के लिए किया जाएगा। बच्चे और बड़े सभी इस मेले को भरपूर आनंद ले सकते हैं। पोकेमॉन के इस अभूतपूर्व उत्सव में लोगों को पिकाचू से मिलने, विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और पोकेमॉन के उपहार घर ले जाने का अवसर मिलेगा।

पहला पोकमॉन मेला 17, 18 और 19 नवम्बर को डीएलएफ़ मॉल आफ़ इंडिया (नोएडा) में आयोजित होगा। उसके बाद 2 और 3 दिसम्बर को डीएलएफ़ एवन्यू साकेत तथा 9 और 10 दिसम्बर को डीएलएफ़ प्रोमिनाड वसंत कुंज में इस आयोजन की धूम मचेगी। तीनों जगह अलग-अलग मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएँगे जिससे मॉल में आने वाले लोग अनूठे अनुभव का आनंद ले सकें। ​

कार्यक्रम सूची में सबसे बड़ा आकर्षण है पिकाचू के डांस शो और परेड जिनका भारत में आम जनता के लिए पहली बार प्रदर्शन हो रहा है। पिकाचू से मिलने के मज़ेदार अनुभव के अलावा, लोगों के पास मौका है पोकेमॉन क्विज़ में हिस्सा लेने का, जिसमें सही जवाब देने पर उन्हें पुरस्कार भी मिलेंगे। बच्चों के लिए पोकेमॉन के एनिमेशन विडियो देखने और पोकेमॉन के सादे चित्रों में रंग भरने के लिए एक खास बूथ भी तैयार किया गया है। वहीं सोशल मीडिया के चाहनेवालों के पास है पोकमॉन फ़ोटो बूथ में रंग-बिरंगी तस्वीरें खींचने का और उन्हें अपने इन्स्टाग्राम पर अपलोड करके एक लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने का शानदार अवसर जिसमें चुने गये प्रतिभागी उपहार के हकदार होंगे। Pokémon GO के फ़ैन के लिए तीनों मॉल्स में खास पोकेस्टॉप बनाये गये हैं जिन्हें वे गेम में देख सकेंगे। आयोजन में आना वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटेगा क्योंकि सबको पोकेमॉन की कागज़ की टोपी, एक पत्रिका और स्टिकर दिये जाएँगे।

डीएलएफ़ के रीटेल विभाग की सीनियर एस्ज़ेक्युटिव डायरेक्टर व प्रमुख सुश्री पुष्पा बेक्टर ने डीएलएफ़ मॉल ऑफ़ इण्डिया से शुरू हो रहे इस अद्भुत आयोजन को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हमें बेहद खुशी है कि पोकेमॉन मेला श्रृंखला की शुरूआत डीएलएफ़ मॉल ऑफ़ इण्डिया से हो रही है। यह अनूठा आयोजन मॉल में आने वाले ग्राहकों के अनुभव को और भी मज़ेदार और मनोरंजक बनाएगा। हम अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ नया और अनूठा करने की कोशिश करते हैं और यह अद्वितीय आयोजन ग्राहकों के लिए यादगार पल बनाने की इस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।”

The Pokémon Company के कॉर्पोरेट ऑफ़िसर श्री सुसुमु फ़ुकुनागा ने भी भारत के इवेंट कैलेंडर में पोकेमॉन का नाम जुड़ने के इस अवसर पर अपनी उत्सुकता साझा करते हुए कहा “यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि भारत में पहले पोकेमॉन मेला का आयोजन हम डीएलएफ़ माल्स के साथ मिलकर कर रहे हैं। हम भारत में पोकमॉन के लिए खास जगह बनाना चाहते हैं। हम यहाँ के लोगों से जुड़ने और उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बनने के नये-नये अवसर तैयार करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि ऐसे आयोजन बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। इनके माध्यम से हमें उन लोगों से मिलने-जुलने का मौका मिलेगा जो पहले से ही पोकेमॉन के फ़ैन हैं, और साथ ही नये फ़ैन्स बनाने रास्ते भी खुलते जाएँगे। मैं दिल्ली और नोएडा के सभी वासियों को आमन्त्रित करता हूँ कि वे पास के डीएलएफ़ मॉल में आएँ और पोकेमॉन की मज़ेदार दुनिया का आनंद लें।”

दिल्ली और नोएडा में होने वाला पोकेमॉन मेला केवल शुरूआत है। The Pokémon Company की आगे भी भारत में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने की योजना है जिससे लोग असल जीवन में पोकेमॉन के साथ समय बिता सकेंगे। डीएलएफ़ माल्स और पोकेमॉन को उम्मीद है कि पोकेमॉन मेला लोगों के सप्ताहान्त में नया रंग भर देगा और उन्हें मॉल आने का एक और नया व मनोरंजक कारण मिल जाएगा।

Getmovieinfo.com

Related posts