एण्डटीवी का कल्ट काॅमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘भारतीय टेलीविजन पर अभी भी दर्शकों का चहेता काॅमेडी शो बना हुआ है। दर्शकों ने शो के बेहतरीन एवं अनूठे किरदारों, मजेदार तकिया कलाम तथा मिश्रा और तिवारी के बीच एक-दूसरे की बीवियों को इम्प्रेस करने के लिये लगातार होने वाली नोंक-झोंक के कारण इसे खूब पसंद किया है। इस शो ने हाल ही में 1900 एपिसोड्स पूरे करने की नई उपलब्धि हासिल की और अपनी ढेरों उपलब्धियों की सूची में एक और कीर्तिमान बनाया है।
आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी), रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी), विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी), सानंद वर्मा (सक्सेना), वैभव माथुर (तीखा), सैयद सलीम ज़ैदी (टिल्लू) और सोमा राठौड़ (अम्माजी)* ने सेट पर एण्डटीवी के बिजनेस हेड विष्णु शंकर, प्रोड्यूसर्स संजय कोहली और बिनाइफर कोहली और तकनीशियन दल के सभी सदस्यों के साथ मिलकर एक केक काटकर इस मौके का जश्न मनाया। इस शो की सफलता के बारे में एडिट।। प्रोडक्शंस के प्रोड्यूसर संजय कोहली ने कहा, ‘‘हमारे शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ ने हमेशा दर्षकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने और खुशियाँ फैलाने की कोशिश की है। यह शो दर्शकों का चहेता रहा है और इसके 1900 एपिसोड्स पूरे होने की उपलब्धि इस शो और इसके किरदारों को काफी लंबे समय से मिल रहे प्यार और सराहना का सबूत है। इस शो की सफलता में बड़े योगदान के लिये मैं सभी कलाकारों और पूरे तकनीशियन दल का आभारी हूँ। हालांकि, दर्शकों की मदद के बिना यह यात्रा अधूरी रहती। मैं उनके इस निस्वार्थ प्रेम के लिये हमेशा आभारी रहूंगा और ज्यादा मजेदार कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन जारी रखने का वादा करता हूँ।’’
आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) ने कहा, ‘‘1900 एपिसोड पूरे होना हमारे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह देखकर हमें बहुत गर्व और खुशी हो रही है कि इस शो ने कैसे दर्शकों का दिल जीता है और यह उनके पसंदीदा काॅमेडी शोज में से एक बना हुआ है। इस शो ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिये आभार जताना मेरे लिये आसान नहीं है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक ही शो में 350 से ज्यादा अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिलेगा और पूरी दुनिया में पहचान मिलेगी। माॅडर्न काॅलोनी मेरा दूसरा घर बन चुका है और यहाँ का हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य बन गया है। मुझे तो असली खुशी यह देखकर मिलती है कि दर्शक हमें लगातार वैसा ही प्यार और तारीफ दे रहे हैं, जैसा उन्होंने शो की शुरूआत में दिया था। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ।’’ शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) ने कहा, ‘‘मेरा सौभाग्य है कि मैं ऐसे बेहतरीन शो का हिस्सा हूँ और अंगूरी भाबी का मशहूर किरदार निभा रही हूँ। 1900 एपिसोड पूरे होना हम सभी के लिये न केवल एक बहुत बड़ा मौका है, बल्कि इससे दर्शकों के लगाव और तारीफ का भी पता चलता है। यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत का फल है। हमारे प्रोड्यूसर्स, सारे कलाकार और टीम के सदस्य, हमारे फैंस और दर्शक, सभी को तारीफ मिलनी चाहिये। मैं चैनल और हमारे प्रोड्यूसर्स संजय कोहली और बिनाइफर कोहली की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यह मौका दिया।’’
रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने कहा, ‘‘भाबीजी घर पर हैं’ ने हम सभी को हर घर में जाना-पहचाना नाम बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारी कड़ी मेहनत और कोशिशें सचमुच रंग लाई हैं। हमारे दर्शकों का प्यार हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा देता है। मुझे मनमोहन तिवारी की भूमिका निभाना इतना पसंद है कि कभी-कभी जब लोग मुझे मेरे नाम रोहिताश्व नाम से बुलाते हैं, तो मैं भ्रमित हो जाता हूँ। सुनने की आदत जो पड़ गई है, तिवारी जी (हंसते हैं)। मैं जब भी बाहर निकलता हूँ, लोग मुझे तिवारी जी कहकर बुलाते हैं और यह मुझे अच्छा लगता है। हमारे प्रोड्यूसर्स, चैनल और सारे कलाकारों तथा क्रू को बधाई!’’ विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) ने कहा, ‘‘हालांकि मैं इस बेहतरीन टीम की नई मेम्बर हूँ, क्योंकि मैं इसी साल मार्च में ‘भाबीजी घर पर हैं’ से जुड़ी हूँ, लेकिन मेरे फैंस और दर्शकों का प्यार और उनका रिस्पाॅन्स बेजोड़ रहा है। मेरी टीम इतनी प्यारी और स्वागत करने वाली है कि मुझे लगता है कि मैं हमेशा से इस बेहतरीन टीम का हिस्सा रही हूँ। 1900 एपिसोड्स की उपलब्धि हासिल करने पर पूरी टीम को ढेरों बधाइयाँ।’’