पिछले तीन दशकों से ज़ी टीवी भारतीय युवाओं को अपना सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग टैलेंट दिखाने के लिए एक ग्लोबल मंच उपलब्ध करा रहा है। इस चैनल के सबसे प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस ने जब साल 2009 में अपनी शुरुआत की थी, तो इसने देश में डांस के माहौल में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया। बीते 13 वर्षों में इस शो ने डांस के प्रति इंडिया की सच्ची लगन सामने लाई। अपने दर्शकों को कुछ आकर्षक टीज़र्स के जरिए इस साल के जबर्दस्त टैलेंट की झलक दिखाने के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में देश के सबसे यंग डांसिंग टैलेंट की खोज के लिए अपने बेहद पॉपुलर रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पांचवे सीज़न की शुरुआत की है।
इस शो के लॉन्च से ही दर्शक हर हफ्ते यंग डांसिंग टैलेंट्स के शानदार एक्ट्स का जमकर मजा ले रहे हैं। इस वीकेंड भी जहां लिटिल मास्टर्स अपनी चमक बिखेरेंगे, वहीं दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलेगी, जहां लेजेंडरी किशोर कुमार को उनकी पत्नी लीना चंदावरकर और पॉपुलर प्लेबैक सिंगर सुदेश भोसले की मौजूदगी में अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी जाएगी। शूटिंग के दौरान, जहां इन यंग टैलेंट्स के सभी एक्ट्स ने इन खास मेहमानों और शो के जजों को इम्प्रेस कर लिया, वहीं लीना जी के एक खुलासे ने सबको चौंका दिया! जब होस्ट जय भानुशाली ने इस स्वर्गीय सिंगर की पत्नी से उनकी प्रेम कहानी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि किस तरह किशोर दा ने पहली मुलाकात में ही उन्हें प्रपोज़ कर दिया था, लेकिन उन्होंने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। हालांकि किस्मत तो उन्हें हमेशा के लिए मिलाने वाली थी। एक रात जब लीना के पिता ने उन्हें मुसीबत कह दिया, तो वो गुस्से में घर छोड़कर चली गई थी। लीना ने बताया कि किस तरह उन्होंने किशोर कुमार को फोन किया और उनसे पूछा कि क्या वो उनसे शादी करेंगे और आगे जो हुआ वो तो सभी जानते हैं!
लीना चंदावरकर ने बताया, ‘‘मैं किशोर जी से पहली बार हमारी फिल्म के सेट पर मिली थी और संजीव कुमार ने मुझे आगाह किया था कि मैं उन्हें राखी बांध दूं नहीं तो मैं उनसे शादी कर बैठूंगी! उस समय मुझे ये नहीं पता था कि जो उन्हें कहा था वो सच हो जाएगा (हंसती हैं)। किशोर कुमार से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताऊं तो सबसे पहले उन्होंने मुझसे पूछा था कि यदि मैं अपनी जिंदगी में घर बसाना चाहती हैं तो उनका प्रस्ताव तैयार है। शुरुआत में तो मैं नहीं समझ सकी कि वो क्या कह रहे हैं लेकिन फिर उन्होंने बताया कि वो मुझसे शादी करना चाहते हैं। मैं तो हैरान रह गई, लेकिन जब उन्होंने ऐसा कहा तो मैंने तुरंत उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया।‘‘
मगर लीना को क्या पता था कि आगे क्या होने वाला है। लीना बताती हैं, ‘‘कुछ हफ्तों बाद जब मेरे पिता से मेरी बहस हुई तो उन्होंने मुझे मुसीबत कह दिया। मुझे इतना गुस्सा आया और इतना बुरा लगा कि मैंने उसी वक्त घर छोड़कर किसी से शादी करके अपनी जिंदगी जीने का फैसला कर लिया था। मुझे अब भी याद है कि जब मैंने कार्टर रोड (मुंबई) जाकर किशोर जी को कॉल किया था। मैंने उनसे पूछा कि क्या उनका प्रस्ताव अब भी खुला है और यदि हां तो मैं उनसे शादी करने के लिए तैयार हूं, और इस तरह हमने शादी करने का फैसला किया।‘‘
हैं ना चौंकाने वाला खुलासा! जहां किशोर दा और उनकी पत्नी की अनोखी प्रेम कहानी आपको हैरान कर देगी, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और इस वीकेंड फैंटास्टिक 15 कंटेस्टेंट्स की रोमांचक परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए।‘‘