9 सिटी रोड शो टूर द्वारा महाराष्ट्र टूरिज़्म का उद्देश्य देश में ट्रैवल एवं ट्रेड के अवसरों को बढ़ाना है

महाराष्ट्र सरकार ने 9 सिटी रोड शो टूर द्वारा पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने में मदद करने के लिए कदम बढ़ाया, दिल्ली में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली

महाराष्ट्र अपने ऐतिहासिक किलों, खूबसूरत बीच, धार्मिक और ऐतिहासिक स्मारकों, हिल स्टेशंस, वन्य जीवन, एडवेंचर स्पोर्ट्स, विदेशी रसोई, सांस्कृतिक आयोजनों, परिवहन की कनेक्टिविटी आदि के कारण सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। महाराष्ट्र टूरिज़्म ने असीम अवसरों का सृजन करने, ग्राहकों की राय लेने और ट्रैवल ट्रेड से जुड़कर बाजार की संभावनाएं तलाशने के लिए के लिए देश में एक 9सिटी रोड शो टूर शुरू किया है। इस अभियान के तहत महाराष्ट्र टूरिज़्म ने दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया। कार्यक्रम में श्री श्रीमंत हरकर, उपनिदेशक (औरंगाबाद), पर्यटन निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार और श्री अजीत मोहिते, पर्यटन विशेषज्ञ, पर्यटन निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार मौजूद थे। इस कार्यक्रम का आयोजन २३ मार्च को क्राउन प्लाजा़ में किया गया और इसमें शहर में टूर एंड ट्रैवल जगत के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

श्री मिलिंद बोरिकर (आईएएस), डायरेक्टर ऑफ डायरेक्टोरेट ऑफ टूरिज़्म, महाराष्ट्र सरकार ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र टूरिज़्म में हम रोड शो की श्रृंखला का आयोजन कर रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र में टूरिज़्म उद्योग और इंटर-स्टेट ट्रैवल एवं टूरिज़्म के अवसरों को बढ़ाना है। हमें खुशी है कि कोविड की दूसरी लहर के बाद, महाराष्ट्र में हॉस्पिटलिटी सेक्टर में स्थिर गति से सुधार हो रहा है और ट्रैवल कंपनियों द्वारा बुकिंग बढ़ रही है। दिल्ली में महाराष्ट्र टूरिज़्म रोड शो को मिली इतनी शानदार प्रतिक्रिया बहुत उत्साहवर्धक है। हम अन्य शहरों में भी ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं।’’

महाराष्ट्र में टूरिज़्म के हर सेगमेंट में अपार क्षमता है, जिससे पर्यटकों को घूमने के लिए असीम अवसर मिलते हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य पर्यटकों को बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यह राज्य सड़क, रेलवे, जलमार्ग, एवं एयरवे से अच्छी तरह कनेक्टेड है। साथ ही महाराष्ट्र में घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के ठहरने के लिए भी विशाल क्षमता है।

महाराष्ट्र में सपनों का शहर मुंबई है, जहां पर बॉलिवुड फिल्म उद्योग है। यहां देश व दुनिया के लोग फिल्मों का ग्लैमर और विरासत देखने के लिए आते हैं। इस राज्य में अनेक वाईल्डलाईफ सैंक्चुअरीज़ और प्राकृतिक रेज़ॉर्ट्स हैं, जहां पर पर्यटक जंगल सफरी, और जंगलों में घूमने का आनंद ले सकते हैं। स्कुबा डाईविंग, पैरा-सेलिंग, पैरा-ग्लाईडिंग, जेट स्कींग, सर्फिंग, वाटर राफ्टिंग, ट्रेकिंग महाराष्ट्र में पर्यटकों को संलग्न करने वाली लोकप्रिय एडवेंचर गतिविधियां हैं। धार्मिक तीर्थस्थल, जैसे शिर्डी, पाँच ज्योर्तिलिंग, नांदेड़ का गुरुद्वारा, अनंत रामटेक, तीन और अर्द्ध शक्तिपीठ, नासिक-त्रयंबकेश्वर, शेगाँव में अनंत सागर, नार्सोबा वाडी, करंजा लाड, अक्कलकोट, अष्टविनायक, मुंबई की हाजी अली दरगाह, और नागपुर में सखी पीर बाबा दरगाह एवं रामटेक में पूरे साल पर्यटकों का तांता लगा रहता है। एक लोकप्रिय ऑनलाईन सर्च इंजन से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई, शिरडी, लोनावाला, महाबलेश्वर- पंचगनी, अजंता एवं एलोरा गुफाएं, तरकर्ली, तडोबा नेशनल पार्क, गणपतिपुले, कमशेत, इगतपुरी, नागपुर, नासिक, करजत, अलीबाग, चिखलदरा, भंडरडारा महाराष्ट्र के लोकप्रिय ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं। महाराष्ट्र टूरिज़्म राज्य में एग्रो टूरिज़्म नीति, बीच शैक नीति, कारवां नीति एवं एडवेंचर टूरिज़्म पॉलिसी जैसे खास टूरिज़्म सेगमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न नीतियां प्रस्तुत करता है। इन नीतियों को पर्यटकों के बदलते ट्रैवल पैटर्न और कंज़्यूमर व्यवहार को ध्यान में रखकर बनाया गया है। मिलेनियल ज्यादा अनुभव आधारित ट्रैवल, जैसे एडवेंचर टूरिज़्म और कम्युनिटी बेस्ड टूरिज़्म के अवसर तलाश रहे हैं।

यह कार्यक्रम प्रमुख वित्तीय केंद्रों में भी ले जाया जाएगा और हैदराबाद में 23 मार्च, चंडीगढ़ एवं कोच्चि में 25 मार्च को पहुंचेगा। इन रोड शो द्वारा उद्यमियों को बड़ी संख्या में संभावित लीड्स मिलेंगी, जो नेटवर्किंग, ब्रांड के विस्तार, सेल्स की बातचीत एवं सामान्य एंड-यूज़र सेल्स के लिए महत्वपूर्ण हैं।

getinf.dreamhosters.com

Related posts