छात्रों की नजरअंदाजि और बेख़बरी की वजह से भिड़े ऑनलाइन क्लॉसेस बंद करने पे मजबूर

तारक मेहता का उल्टा चष्मा के भिड़े अपने ऑनलाइन क्लासेस से बहुत तंग आ चुके है

वह इतने परेशान हो चुके है कि उन्होंने अपनी ऑनलाइन क्लासेस पूरी तरह बंद करने का फैसला कर लिया है।छात्रों और उनके माता पिता का शिक्षा के प्रति नज़रअंदाज़ करना भिड़े को परेशान कर रहा है इसलिए वह एक दिन आवेश में आकर सभी छात्रों को अपने ऑनलाइन क्लासेस बंद करने का निर्णय बता देते है। भिड़े ने छात्रों के माता पिता को उनके घर आकर अपनी दी हुई फीस रिफंड लेने का निवेदन भी किया है। सभी छात्र, उनके माता-पिता, माधवी और अन्य गोकुलधामवासी यह सुनकर हैरान हो जाते है। सभी भिड़े को उनका यह निर्णय वापस लेने की विनंती करते है पर वह किसी की भी नहीं सून रहे है।

आप सभी जानते होंगे कि लॉकडाउन के कारण सभी का जीवन कठिन हो चूका है। गोकुलधाम सोसाइटी में ही बहुत लोग इसी कारण आर्थिक संकट से गुजर चुके है।इसी बिच अगर भिड़े अपना प्रोफेशन छोड़ देते है तो इसका बुरा असर छात्रों के पढाई पर होगा और उसके साथ भिड़े के घर की आर्थिक स्थिति भी बिघड सकती है।लेकिन यह बात भी उतनी ही सच है कि ऑनलाइन क्लासेस लेना शिक्षकों के लिए साधारण बात नहीं है और ऐसे में चिड़चिड़ाहट होना स्वाभाविक है। कैसे समझायेंगे भिड़े छात्र और उनके माता पिता को उनकी समस्या, जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर।

Getmovieinfo.com

Related posts