एण्ड टीवी लेकर आया है ‘येशु’ की अनकही कहानी

@shahzadahmed
हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल पर पहली बार देखिए यह अनसुनी कहानी

विवान शाह निभा रहें हैं युवा येशु की भूमिका, सोनाली निकम मेरी के रूप में नजर आयेंगी, आर्या धर्मचंद जोसफ, दर्पण श्रीवास्तव राजा हेरोड और रुद्र सोनी हेरोड एंटिपस के किरदार में नजर आयेंगे, येशु का प्रीमियर एण्डटीवी पर 22 दिसंबर 2020 को रात 8:00 बजे होगा और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार किया जायेगा

आज के चुनौतीपूर्ण समय में जहां लोग बहुत अधिक निराश हैं, वहीं दूसरी ओर, करुणा, दया, उम्मीद, प्रेम और माफी . मानवता के गुणों का आधार हमें इस मुश्किल समय से उभरने में मदद करेगा। एक ऐसी ही आइकोनिक कहानी है येशु की जहां अच्छाई हमेशा बुराई से ऊपर होती है और दया सभी दोषो से परे होती है।

एण्डटीवी पहली बार पूरे उत्साह के साथ हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल के क्षेत्र में ‘‘येशु” की अनकही कहानी प्रस्तुत कर रहा है। येशु विशेष रूप से एक परोपकारी बच्चे की कहानी है जो सिर्फ अच्छाई करना चाहता है और अपने आसपास खुशियां फैलाता है। सभी के लिए उनका प्यार और करुणा उन बुरी, शैतानी शक्तियों सेे बिल्कुल विपरीत हैं, जो उनके पूरी जिंदगी के दौरान मौजूद थीं। अपने परिवार और समाज पर होने वाले अत्याचारों ने उन्हें काफी प्रभावित किया। दूसरों की मदद करने और उनके दर्द को कम करने की कोशिश अक्सर उन्हें उस राह पर ले जाती जहां वह निश्चित रूप से आहत होते है और न सिर्फ उत्पीड़कों बल्कि एक बड़ी संख्या में लोगों द्वारा भी उनकी निंदा की जाती है। लेकिन आखिरकार ये चीजें भी उन्हें उनके रास्ते पर चलने से नहीं रोक पाईं।

एक गौशाला और भक्तिभाव वाले धार्मिक परिवार में जन्म लेने वाले, येशु को बढ़ती उम्र में आध्यात्म और धर्म के बारे में गहरा ज्ञान और समझ थी। येशु की मुख्य धारणा एक आकार लेती है। वे इस बात पर जोर देते हैं कि प्रेम, दया, क्षमा और शांति जिंदगी जीने के सही तरीके हैं। हालांकि उनकेे पास कुछ चमत्कारी शक्तियां होती हैं जिससे वह पूरी तरह से अनजान है। बचपन से ही, पालन पोषण और जिंदगी के प्रति उनके उद्देश्य को समझाने के लिए उनकी मां द्वारा उनका मार्गदर्शन किया जाता है।

इस नई पेशकश के बारे में बात करते हुए, एण्डटीवी के बिजनेस हेड, विष्णु शंकर ने कहा, “हमने हमेशा दिलचस्प और अनोखे किरदारों को प्रस्तुत किया है।असाधारण रूप से आज हम अपना एक और शो लॉन्च करने के लिए बिलकुल तैयार है जिसका टाइटल ‘येशु’ है। हम एण्डटीवी पर एक ऐसे ही दयालु और परोपकारी बच्चे की कहानी लेकर आ रहे है, जिसमें बच्चे का नाम येशु है जो सभी में प्रेम और खुशियां फैलाना चाहता है और हमेशा दूसरो को आगे रखता है।

मेरी की भूमिका निभा रहीं सोनाली निकम ने कहा, “मेरी की भूमिका निस्संदेह मेरे कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ और महत्वपूर्ण भूमिकाओं में से एक है। यह कहानी येशु और उसकी मां के खूबसूरत रिश्ते को बयां करती है, जो उसकी समर्थक और मार्गदर्शक है और साथ ही उसके जीवन का सही उद्देश्य सिखाने के लिए वो उसका पोषण करती हैं। एक अच्छी मां के रूप में अगर उनका वर्णन किया जाए तो, मेरी एक बहादुर महिला है जिसकी भगवान में अटूट आस्था और विश्वास है। वह बहुत ही शुद्ध और निस्वार्थ शख्स है, और अपने बेटे की बहुत सुरक्षा करती है। वह जानती है कि उसके बेटे का जन्म एक बहुत बड़े उद्देश्य को पूरा करने के लिए हुआ है लेकिन वह अपनी उन मुश्किलों के बारे में कोई शिकायत नहीं करती जिसका सामना उसने और उसके परिवार ने किया है। वह येशु की पहली शिक्षिका होने के साथ-साथ उसकी पहली शिष्या भी हैं।“

जोसफ की भूमिका निभा रहे आर्या धर्मचंद ने कहा, “इस शो का हिस्सा बनकर बहुत ही खुश हूं। मैंने अपने कॅरियर में विभिन्न तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन ये बिलकुल ही अलग है। जोसफ एक साफ दिल का और सच्चा इंसान है। वह अपनी सभी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेता है और कठिन से कठिन काम करने की भी ताकत रखता है। वह अपने परिवार खासकर  पत्नी और बेटे की सुरक्षा के प्रति बहुत जिम्मेदार है। हालांकि वह उसकी जिंदगी में कई मुश्किल चुनौतियों से गुजर रहा है लेकिन वह अपने दुखों के लिए किसी को दोष नहीं देता और इसके बजाय वो उनका साहस के साथ सामना करता है।“

राजा हेरोड की भूमिका निभा रहे दर्पण श्रीवास्तव ने कहा, “राजा हेरोड का किरदार बहुत ही क्रूर, स्वार्थी और चरित्रहीन राजा का है जो अपनी प्रजा को अपने स्वार्थ के अनुसार इस्तेमाल करता है। वह लोगों के मन में आदर की जगह अपना डर पैदा करके शासन करना चाहता है। शैतान और बुरी शक्ति उसे अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुशी महसूस कर रहा हूं और हमारे दर्शकों की प्रतिक्रिया और मेरे काम पर उनकी स्वीकृति का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।“

राजा हेरोड के बेटे एंटिपस की भूमिका को निभाने वाले रुद्र सोनी ने कहा, “जब मैंने मेरे किरदार का सार सुना था, जोकि राजा एंटिपस का है, मैं बहुत ही खुश हुआ था। राजा एंटिपस अपने पिता से राजा हेरोड से ज्यादा ईष्र्यालु और कट्टरपंथी है। वह एक ऐसा डरावना युवा राजा है जो काफी हिंसक है और जिसे लोगों को प्रताड़ित करने में अधिक मजा आता है। निश्चित रूप से यह भूमिका बहुत ही शक्तिशाली है, और मुझे यकीन है कि दर्शक भी इस बात को मानेंगे जब वो मुझे ऑन स्क्रीन देखेंगे। इस किरदार ने मुझे कुछ नया और चुनौतीपूर्ण करने की अनुमति दी। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।“

Getmovieinfo.com

#andtv #newshow #yeshu #haikhaasharandaaz

Related posts