@shahzadahmed
लॉकडाउन को देशभर में लागू हुए कई हफ्ते हो चुके हैं।अभी ये कब तक चलेगा इस बारे में कुछ भी निश्चित नहीं है। ऐसे में सेलेब्रिटी से लेकर आम इंसान तक सभी अपने घरों में रहकर परिवार के साथ वक्त बीता रहे है।करीना कपूर के बेटे तैमूर और पति सैफ लॉकडाउन के दौरान पेंटिंग बना रहे हैं, जिसकी तस्वीरें करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस बार तीनों ने मिलकर कुछ नया ही एक्सपेरिमेंट किया। दरअसल करीना, सैफ और तैमूर ने मिलकर एक चादर पर हैंड प्रिंट्स किए। इसमें कई सारे रंगों का इस्तेमाल किया गया है। इस चादर के साथ सैफ ने तस्वीर खिंचवाई है, जिसे करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। करीना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “क्वानरटीन 2020 जो जिंदगी भर के लिए प्रिंट कर लिया गया है।”
https://www.instagram.com/p/CANOKBepQa8/?igshid=1w7lsbf2ii5wf
कैप्शन में करीना ने आगे लिखा, “सैफ अली खान, करीना कपूर खान और तैमूर अली खान उम्मीद और भरोसा फैला रहे हैं।”ये तस्वीरे, जिंदगी भर के लिए लॉकडाउन की एक याद के तौर पर रहेगी। क्यूं नहीं आप सभी भी ऐसा कुछ कोशिश करे।
Tags #saifalikhan #kareenakapoorkhan #taimuralikhan #painting