हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा निम्मी का निधन

शहज़ाद अहमद

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा निम्मी का कल यानी 25 मार्च की शाम निधन हो गया

निम्मी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और वो 87 साल की थीं। सरला नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सांस ली। निम्मी के निधन से बॉलीवुड में शोक का माहौल है। कई बड़े सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है। निम्मी को राजकपूर की पहली खोज माना जाता था। निम्मी के अंतिम संस्कार को लेकर उनका परिवार चिंतित है। निम्मी के बहनोई इजहार हुसैन ने कहा कि वो बहुत दिन से बीमार चल रही थीं। 18 मार्च को ही हमने उनका 87वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। फिलहाल अभी तक ये तय नहीं किया गया है कि उनका अंतिम संस्कार कैसे किया जाएगा। कोरोनो वायरस के कारण उनके शरीर को ऐसे बाहर नहीं ले जाया जा सकता। निम्मी के निधन से दुखी ऋषि कपूर, महेश भट्ट, तबस्सुम और जावेद जाफरी जैसे बड़े कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Getmovieinfo.com

Tags #Nimmi #actor #death #bollywood #bollywoodupdate

Related posts