शहज़ाद अहमद
यह लीग कलर्स, सिनेप्लेक्स, वूट एवं जियो पर लाईव होगी
पसंदीदा क्रिकेटर्स को मैदान पर खेलते हुए देखने का अवसर प्रदान करने के लिए, कलर्स सिनेप्लेक्स एवं वूट ने अनएकेडमी रोड सेफ्टी वर्ड सीरीज़ की तैयारी की है
क्रिकेट भावनाओं का खेल है। यह खेल अपनी प्रतिस्पर्धी भावना के साथ विभिन्न लोगों को एकजुट करता है और उन्हें अलग भी करता है। देश की भावना को समझते हुए। जब मैदान पर महान क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज ब्रेट ली, श्रीलंका के स्टार तिलकरत्ने दिलशान तथा बेहतरीन खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स, तो स्टेडियम एक बार फिर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज जाएगा और ये सभी क्रिकेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संदेश का प्रसार करेंगे। ये मैच भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़ एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे तथा इनकी शुरुआत 7 मार्च से 22 मार्च, 2020 के बीच मुंबई, नवी मुंबई एवं पुणे में होगी। इन मैचेस को कलर्स सिनेप्लेक्स, वूट एवं जियो पर लाईव स्ट्रीम किया जाएगा।लीग की पूर्वगामी के रूप में यह ईवेंट आज दिल्ली में आयोजित की गई और इसमें मुल्तान के सुल्तान, वीरेंद्र सहवाग ने हिस्सा लिया। कॉमेडियन एवं टेलीविज़न हस्ती, सुरेश मेनन ने न केवल अपनी कॉमिक टाईमिंग से हर किसी को बोल्ड कर दिया, बल्कि वीरू से खुलकर बात भी की।
इन दोनों ने क्रिकेट के अभूतपूर्व क्षणों को याद किया तथा लॉकर रूम के कुछ सीक्रेट्स भी साझा किए। जब उनसे पूछा गया कि उनकी बायोपिक में कौन सा अभिनेता उपयुक्त रहेगा, तो इस बारे में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सभी अभिनेता बहुत प्रतिभाशाली हैं, इसलिए यह चयन करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने यह भी बताया कि बीते दिनों का एक गाना वो अक्सर गुनगुनाते हैं, और वह है – ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया’। बाहर जाने से पूर्व वीरेंद्र सहवाग ने अपना बल्ला उठाया और दर्शकों के साथ एक ओवर का मैच खेला।पुरानी यादों एवं असीमित मनोरंजन का बेहतरी मिश्रण प्रस्तुत करते हुए इस सीरीज़ में अनेक प्रि एवं पोस्ट मैच शो- सुपर ओवर होंगे, जो दर्शकों को बिहाईंड-द-सींस अपडेट्स, मैच के विश्लेषण, खिलाडि़यों के प्रदर्शन आदि अनेक जानकारियों से अवगत रखेंगे। जहाँ मैदान पर ढेर सारा एक्शन देखने को मिलेगा, वहीं यह शो लोगों के मनोरंजन में भी कोई कमी नहीं आने देगा। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाईमिंग के लिए मशहूर साईरस ब्रोचा इस शो के होस्ट होंगे तथा टेलीविज़न की चहेती करिश्मा कोटक इसकी एंकरिंग करेंगी। मैच के पूर्वानुमान एक कॉमिक ट्विस्ट के साथ सुरेश मेनन देंगे और विविध तरह के किरदारों में गैग्स परफॉर्म करेंगे। अनुभवी क्रिकेटर एवं कमेंटेटर, सुनील गावस्कर लीग के कमिश्नर की भूमिका में दिखेंगे और अपनी विशेषज्ञता एवं जानकारी प्रदान करेंगे।
Tags #colorscineplex #roadsafetyworldseries #voot #jio
#viacom18