शहज़ाद अहमद
लंबी #छलांग के लिए लंबी नींद ज़रूरी है !
अजय ने इसका फ़र्स्ट लुक शेयर किया है। फ़िल्म का शीर्षक है छलांग, जिसमें बेहतरीन अभिनेता राजकुमार राव लीड रोल में हैं
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छलांग’ का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया। फिल्म के लीड स्टार्स राजकुमार राव और नुसरत भरुचा समेत फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। पोस्टर में राजकुमार राव लाल रंग का ट्रैक सूट पहने कुर्सी पर बैठे हुए फुटबॉल पर सिर टिका कर नींद लेते नजर आ रहे हैं।वहीं उनके पास खड़ी नुसरत उन्हें घूर रही हैं। दोनों के आसपास कई स्कूली बच्चियां भी खड़ी नजर आ रही हैं।
इस पोस्टर को ‘लंबी छलांग के लिए लंबी नींद जरूरी है’ इस कैप्शन के साथ जारी किया गया। ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में राजकुमार राव मोंटी नाम के एक पीटी टीचर का किरदार निभाते दिखेंगे, वहीं नुसरत भरुचा मोंटू की प्रेमिका नीलू के रूप में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं।वहीं इसे लव रंजन, असीम अरोरा और जीशान कादरी ने मिलकर लिखा है। इस फिल्म का नाम पहले ‘तुर्रम खान’ रखा गयाथा, लेकिन बाद में बदलकर उसे ‘छलांग’ कर दिया गया।
Tags #ChhalaangFilm #RajkummarRao #NushratBharucha #saurabhshukla #satishkaushik #hansalmehta #luvranjan #BhushanKumar #ADFFilms #LuvFilms #Tseries