बॉलिवुड के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं

शहज़ाद अहमद

सिद्धार्थ मल्होत्रा 16 जनवरी को अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं

इस मौके पर उनके घर पर एक शानदार पार्टी रखी रखी गई

इस पार्टी में बड़े बॉलिवुड सिलेब्रिटीज शामिल हुए। वहीं इनदिनों सिद्धार्थ अपनी आने वाली फिल्म ‘शेरशाह’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन के खास मौके पर ‘शेरशाह’ से उनका  फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘शेरशाह’ से सिद्धार्थ की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं।

इन तस्वीरों को एक्ट्रेस कियरा आडवाणी और करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

https://twitter.com/karanjohar/status/1217645530186076160?s=19

शेरशाह’ फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुई करगिल की लड़ाई के हीरो रहे भारतीय सेना के परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है।  फर्स्ट लुक में करण ने फिल्म के दो पोस्टर्स शेयर किए हैं जिसमें सिद्धार्थ लड़ाई के मैदान में इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं।इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा कियारा आडवाणी और जावेद जाफरी अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं। वहीं इसका डायरेक्शन विष्णुवर्धन ​ने किया। ये फिल्म 3 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी।

Getmovieinfo.com

Tags. Happy birthday sidharth malhotra, sidharth malhotra, kiara advani, karan johar, shershah,
Bollywood news

Related posts