HistoryTV18 के OMG! Yeh Mera India सीजन 6 में दिल्ली के स्टार्ट-अप नैनोक्लीन और उसकी उत्कृष्ट खोज नैसोफिल्टर के बारे में जानें

 

शहज़ाद अहमद

नैनोटेक्नोलॉजी वायु प्रदूषण से भारत की लड़ाई और स्वच्छ तथा शुद्ध वातावरण की मांग के बीच दूरी कम करने में बड़ी भूमिका निभाती है। प्रतिभावान नैनोटेक्नोलॉजिस्ट्स के प्रशंसनीय प्रयासों की सराहना करते हुए HistoryTV18 का लोकप्रिय शो OMG! Yeh Mera India उनके बेहतरीन उत्पाद नैसोफिल्टर पर प्रकाश डालता है। दिल्ली के स्टार्ट-अप नैनोक्लीन को वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था और इसकी स्थापना नैनोटेक्नोलॉजिस्ट्स प्रतीक शर्मा, तुषार व्यास और जतिन केवलानी ने की थी। उन्होंने आम उपभोक्ता के लिये क्रांतिकारी उत्पाद बनाये हैं, जो घर और बाहर बहुत कम दाम पर शुद्ध वायु वाली सांस लेने में उनकी सहायता कर सकते हैं। आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर और कपड़ा एवं फाइबर इंजिनियरिंग विभाग के प्रमुख अश्विनी कुमार अग्रवाल के सहयोग से नैनोक्लीन ने ‘नैसोफिल्टर’ नामक एक प्रशंसित उत्पाद बनाया है, जो एक छोटा और चिपक जाने वाला नाक का फिल्टर है,

जिसे पहनने में सरल और जैव अपघटन के योग्य पॉलीमर से बनाया गया है। नैसोफिल्टर बड़े और पारंपरिक फेस मास्कों से अलग है, यह एक पारदर्शी फिल्टर है, जो आपकी नाक के छिद्रों को आवरण देता है, एक दूरी तक यह दिखाई नहीं देता है और इसे चौबीसों घंटे पहना जा सकता है। 10 रू. मूल्य का यह उत्पाद काफी सस्ता है और इसका नैनोटेक्नोलॉजी फिल्टर वायु में मौजूद पीएम 2.5 और अन्य प्रदूषकों को रोकता है। वर्ष 2017 में नैनोक्लीन को नैसोफिल्टर के लिये भारत के राष्ट्रपति से नेशनल अवार्ड मिला था। अपने उत्कृष्ट उत्पादों के कारण इस स्टार्ट-अप को सरकार से कई अनुदान मिले हैं, जैसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से, और हाल ही में मानव संसाधान विकास मंत्रालय से आईआईटी दिल्ली के साथ एक संयुक्त अनुदान। अपने अत्यंत रोचक कंटेन्ट के साथ HistoryTV18 के OMG! Yeh Mera India का सीजन 6 अपने दर्शकों को उनके टेलीविजन स्क्रीन से नजरें न हटाने पर मजबूर करने के लिये तैयार है। नया एपिसोड सोमवार और मंगलवार, यानि 6 और 7 जनवरी को रात 8 बजे केवल HistoryTV18 पर देखिए।

Related posts