शहज़ाद अहमद
ग्लैमर से भरी एक शाम के दौरान स्टार हेयर एण्ड मेकअप एकेडमी की डायरेक्टर एवं एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल ने एशिया के सबसे बड़े मेकअप एण्ड हेयर चैम्पियनशिप का आयोजन किया।नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सालाना कोनवोकेशन के लिए स्टार एकेडमी के छात्र भी इकट्ठा हुए।जूरी में बॉलीवुड और टीवी के जाने माने चेहरे अमन यतन वर्मा, कलाकार अंजना कुथिआला, फैशन डिज़ाइनर अमित तलवार, फैशन डिज़ाइन एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती घई, लाईफ कोच, डॉ रमन लाम्बा, सेलेब्रिटी लाईफ एण्ड पीजेन्ट कोच आथर रीटा गंगवानी, मेकअप एण्ड हेयर आर्टिस्ट डॉ संगीता चैहान, अग्रणी फैशन कोरियाग्राफर लीज़ा वर्मा, सेलेब्रिटी डायट एण्ड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट वरूण कटयाल, मैनेजिंग डायरेक्टर स्काय वॉक प्रोडक्शन्स मनीष सचदेव आदि शामिल थे।इस अवसर पर आश्मीन मुंजाल मेकअप एण्ड हेयर एकेडमी के छात्रों को कोनवोकेट किया गया और रैम्प में बेहतरीन रचनाएं पेश की ईं।
मॉडल्स मे शानदार वैडिंग मेकओवर, फैंटेसी मेकओवर और हेयर डिज़ाइनिंग का प्रदर्शन किया। फेसऑफ चैम्पियनशिप में हज़ारों दर्शकों ने हिस्सा लिया, जजों में पेशेवर शामिल थे। विजेता एवं रनरअप को एक्टर यतन वर्मा ने ट्रोफी और नकद पुरस्कार दिया। स्टार मेकअप एण्ड हेयर एकेडमी की पूसा रोड, पीतमपुरा, कमला नगर, प्रीत विहार, साउथ एक्स शाखाओं से 300 से अधिक छात्रों ने फेस ऑफ चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया। स्टार एकेडमी छात्रों को 3 महीने का प्रशिक्षण देती है।इसके बाद उन्हें वैडिंग, फैशन एवं बॉलीवुड उद्योग मेमं करियर शुरू करने के अवसर भी मिलते हैं।हर साल भव्य ग्रेजुएशन दिवस एवं फैसऑफ चैम्पियनशिप का आयोजन स्टार एकेडमी के छात्रों के लिए किया जाता है।कार्यक्रम में एकेडमी के छात्र मेकओवर शोज़ और रैम्प वाक में हिस्सा लेते हैं।अपनी नई यात्रा शुरू करने वाले छात्रों को कौशल और प्रतिभा दर्शाने का मौका मिलता है।इस अवसर पर सेलेब्रिटी मेकअप एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल ने कहा, ‘‘फेसऑफ चैम्पियनशिप कल्पना और रचनात्मकता का बेहतरीन संयोजन है। इस चैम्पियनशिप में तीन राउण्ड-टेकनिकल,मेकअप और हेयरडू- होते हैं। हम उन्हें अपनी रचनात्मकता दिखाने का मौका देते हैं।छतरपुर से किला से शुरूआत करने के बाद हम सिरीफोर्ट गए, और इस बार चैम्पियनशिप का आयोजन स्टेडियम में किया गया। मुझे खुशी है कि 1000 से अधिक लोग कार्यक्रम में इकट्ठा हुए, जिन्होंने देश के मेकअप एवं हेयर उद्योग के समक्ष अपने काम को प्रस्तुत किया। चैम्पियनशिप के विजेताओं को अगले साथ शंघाई चीन में अपने कौशल को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।’उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘हम रेवोल्यूशन 2020 भी शुरू कर रहे हैं यह अपनी तरह का अनूठा कोर्स है, जिसका आयोजन भारत और कनाडा के आपसी सहयोग से होग ।हम कनाडा की नाइवी एकेडमी के साथ भी क़रार कर रहे हैं, जिसके तहत छात्रों को कनाडा एकेडमी में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। साथ ही वे कनाडा की फैकल्टी एवं प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने कौशल को नए स्तर तक ले जा सकेंगे।’