92.7 बिग एफएम के आरजेस, आरजे रिचा अनिरुद्ध के साथ मिलकर ‘दिल्‍ली के धाकड़’ कैम्‍पेन के आखिरी चरण में वसंत कुंज में 24 घंटों का लाइव शो आयोजित किया

 

शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली 

इस कैम्‍पेन का चेहरा रिचा अनिरुद्ध ने आरजे खुराफाती नितिन, आरजे जस्‍सी, आरजे सिमरन और आरजे योगी के साथ मिलकर, दिल्‍ली के प्रमुख अधिकारियों और प्रभावी हस्तियों से मिले और उनसे बातचीत की, जो इस विषय में अपना सहयोग देने के लिये आगे आये थे  दिल्‍ली-एनसीआर में महिलाओं की सुरक्षा प्रमुख मुद्दों में से एक है, लेकिन दुर्भाग्‍य की बात है कि इसको लेकर जरूरी कदम नहीं उठाये गये ताकि महिलाओं को यह शहर सुरक्षित और महफूज़ महसूस हो। नागरिकों को इस बात के लिये जागरूक किया जा रहा है कि ‘मूकदर्शक’ बनकर खड़े ना रहें, बल्कि आगे बढ़कर मुद्दे को संभालें। 92.7 बिग एफएम का दमदार कैम्‍पेन ‘दिल्‍ली के धाकड़’ का अंत सही रूप में हुआ। यह रेडियो स्‍टेशन हमेशा ही उन मुद्दों के लिये खड़ा रहा है जोकि श्रोताओं की जिंदगी को बहुत ही गहराई से प्रभावित करते हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। समाज में बदलाव लाने के प्रयास में यह स्‍टेशन श्रोताओं तक पहुंचा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्‍ली–एनसीआर में उन्‍हें जागरूक किया। इसके लिये उन्‍होंने वसंत कुंज के एम्बियेंस मॉल में पूरे 24 घंटे का लाइव शो ’24 घंटे सुरक्षित’ भी आयोजित किया। 24 घंटे के इस लाइव शो में, इस कैम्‍पेन का चेहरा, आरजे रिचा अनिरुद्ध ने आरजे खुराफाती नितिन, आरजे जस्‍सी, आरजे सिमरन और आरजे योगी के साथ मिलकर दिल्‍ली के प्रमुख अधिकारियों और हस्तियों से बात की, जोकि इस विषय में अपना सहयोग देने के लिये आगे आये। यह विषय दिल्‍ली–एनसीआर में महिलाओं की जिंदगी को प्रभावित कर रही है। इस मौके पर जानी-मानी हस्तियां, जिनमें दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल, प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रेकथ्रू सोहिनी भट्टाचार्य, जानी-मानी मैराथन धाविका मिहिका गुप्‍ता, डीसीपी सेंट्रल  दिल्‍ली पुलिस मंदीप सिंह रंधावा, डीसीपी साउथ वेस्‍ट देवेंद्र आर्य, डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज, डीसीपी नॉर्थ वेस्‍ट विजयंत आर्य, सोनिया सरकार, कम्‍युनिकेशन हेड यूनिसेफ और समाज में सुधार लाने वाले कई गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में दिल्‍ली के रहने वाले कलाकार आज़म खान ने शानदार परफॉर्मेंस द

Related posts