एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ ने अपने किरदारों के निराले अंदाज और हास्य से भरपूर कहानियों के माध्यम से हमेशा ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। हम हर बार इसके किरदारों को खुद ही अजीबो-गरीब स्थिति में फँसते देखते हैं और इसके देखकर दर्शक हँस-हँस कर लोट-पोट होते रहते हैं। तो एक बार फिर दिल खोलकर हँसने के लिये हो जाईये तैयार, क्योंकि हमारे प्यारे दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) एक बेहद ही मनोरंजक अवतार सबके दिलों की जान, हप्पी जान के रूप में नजर आयेंगे, जो एक…
Read More