एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ ने दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), उसकी ‘दबंग दुल्हन‘ राजेश (कामना पाठक) और जिद्दी मां कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) की ‘घरेलू‘ समस्याओं और हास्यप्रद दुर्घटनाओं के साथ 600 एपिसोड्स का सफर पूरा कर लिया है। इस शो के एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के मौके पर, हमने कई मजेदार तकिया कलामों, किरदारों की अनूठी हरकतों, मजाकिया संवादों और लुक्स की एक लिस्ट तैयार की है, जो इस काॅमेडी शो को सभी का पसंदीदा शो बनाते हैं। वन एंड ओनली वन -दरोगा हप्पू सिंह दरोगा…
Read More