@shahzadahmed
हर बार जब भी हम झंडा फहराने या राष्ट्रगान गाने के लिए खड़े होते हैं तो मन में एक गर्व की भावना होती है
खुशी भारद्वाज ने बताया कि गणतंत्र दिवस मुझे हमेशा मेरे स्कूल के उन दिनों की याद दिलाता है जब हम झंडा फहराने के लिए जाते थे,जहां हमें खाने के लिए भी मज़ेदार चीज़े मिलती थी।उस दिन हमारी आधे दिन की छुट्टी होती थी। इस दिन पर स्पेशल स्किट्स, डांस, देशभक्ति के गाने गाए जाते थे और इसलिए गणतंत्र दिवस से पहले मैं हमेशा उसकी तैयारियां करने की प्रतीक्षा करती थी। हालांकि अब हम स्कूल नहीं जा रहे हैं, इसलिए मैं अपनी सोसाइटी में ही झंडारोहण समारोह में हिस्सा लुंगी और छुट्टी पर घर का ही खास खाना खाऊंगा।
इस साल, मैं अपने सभी प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देती हूँ। मैं उन सभी देश के बेहतरी की दिशा में करने वालों को भी शुभकामनाएं देती हूँ।में उन सभी जवानों को सलाम करती हूँ जिन्होंने हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा दी।खुशी भारद्वाज ने कहा कि मेरे सभी फैंस को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ।
#khushibhardwaj #childactor #republicday #26january2021