सलमान ख़ान कोरोना लॉक डाउन की वजह से अपने फार्म हाउस में फंसे

शहज़ाद अहमद

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने घर से दूर फार्महाउस पर फंसे हुए हैं

सलमान ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कि है। और बताया है कि वो तीन हफ्तों से घर से दूर हैं और डर गए हैं। वीडियो में सलमान खान के साथ एक लड़का भी दिख रहा है। इस लड़के का नाम है निर्वान खान। निर्वान खान सलमान खान के भतीजे हैं। निर्वान सोहेल खान के बड़े बेटे हैं।बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने नए वी़डियो में फैंस अपील की है कि वो लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो निडरता से स्वीकार करते हैं कि वो परिस्थितियों से डरे हुए हैं।सलमान खान इन दिनों अपने घर से दूर अपने फार्म हाउस में क्वारंटाइन हैं।

https://www.instagram.com/tv/B-nEqe1lEl3/?igshid=1glqcd983230r

उनके भतीजे यानी सोहेल खान के बेटे निरवान भी उनके साथ फार्म हाउस में मौजूद हैं।हम लोग डर गए और बड़ी बहादुरी से कह रहे हैं कि हम लोग डर गए। कृपया बहादुर बनने की कोशिश न करें।”वीडियो के अंत में वो कहते हैं, “जो भी डरे हुए हैं और घर पर रह रहे हैं वे खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख रहे हैं। कहानी का अभिप्राय यह है कि हम डरे हुए हैं।”वीडियो में सलमान ने ये भी बताया कि वो तीन सप्ताह से अपने पिता से नहीं मिले हैं। दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान अपने मुंबई अपार्टमेंट में अकेले रह रहे हैं, जबकि सुपरस्टार अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में लॉकडाउन के दौरान समय बिता रहे हैं। निर्वान ने भी बताया कि वह तीन सप्ताह से अपने पिता से नहीं मिला है।

Getmovieinfo.com

Tags #salmankhan #lockdown #bollywoodnews

Related posts