शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
लालकिला ग्राउंड स्थित 15 अगस्त पार्क में विश्व प्रसिद्ध लवकुश रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित किए जा रहे रामलीला के छठे दिन शुक्रवार को लीला मंचन की शुरुआत वानर सेना और श्रीराम के बीच संवाद से हुई। इसके बाद हनुमान का लंका प्रस्थान, लंका में सीताजी की तलाश, लंका में हनुमान का उत्पात, विभीषण से हनुमान की मुलाकात, रावण-सीता संवाद, हनुमान की सीता तलाश पूरी, हनुमान जी का सीता जी के साथ संवाद, अंगूठी भेंट करना, सीता जी का आशीर्वाद प्राप्त करना, रावण के दरबार में हनुमान जी द्वारा उत्पात मचाने की सूचना का पहुंचना, लक्ष्मण का मुर्छित होना, संजीवनी बूटी लाने के लिए हनुमान जी का प्रस्थान, अंगद का लंका पहुंचना, रवण अंगद संवाद, मेघनाद और हनुमान का सामना, रावण और हनुमान के बीच संवाद के उपरांत हनुमान द्वारा लंका दहन और अशोक वाटिका में हनुमान जी का सीता जी से भेंट जैसे प्रसंगों का मनोहारी और भव्य मंचन किया गया।लीला के अलग-अलग किरदारों में रावण (अवतार गिल), अमित घनश्याम (नारद), गगन मलिक (रामचंद्र), मोहित (लक्ष्मण), मनीष चतुर्वेदी (शिव), अलका तिवारी (पार्वती), मनोज नरेंद्र दत्त (दशरथ), अंजना सिंह (सीता) आदि ने अपने-अपने किरदारों में अभिनय के इंद्रधनुषी रंग भरकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया