एण्डटीवी के शोज ‘अटल‘, ‘भीमा‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ अपनी मनोरंजक कहानियों से दर्शकों को बांधकर रखेंगे। एण्डटीवी के ‘अटल‘ के बारे में, कृष्णा देवी की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘भावना का अपहरण होने के बाद अटल, सदा, कृष्णा देवी और कृष्ण बिहारी उसकी खोज शुरू करते हैं। इस बीच, अटल को सुषमा ताईजी की बात याद आती है कि भावना की शादी होनी है। दूसरी ओर, सुषमा ताईजी इस कोशिश में हैं कि भावना की शादी जबर्दस्ती करा दी जाए। अटल और उसका परिवार वहाँ पहुँच जाते हैं, जहाँ भावना की शादी उसकी मर्जी के बिना हो रही है, लेकिन सिपाही उन्हें रोक देते हैं।’’ एण्डटीवी के ‘भीमा‘ के बारे में, मेवा की भूमिका निभा रहे अमित भारद्वाज ने कहा, ‘‘भीमा को धनिया तस्करी से बचा लेती है, लेकिन जल्दी ही उस पर गलत आरोप लगा दिया जाता है कि उसने सुनील की हत्या करने का प्रयास किया है। धनिया को गिरफ्तार कर लिया जाता है। कैलाशा बुआ एक शर्त रखती हैं कि धनिया को छोड़ दिया जाएगा अगर भीमा शादी के लिये तैयार हो जाए और पढ़ाई छोड़ दे।’’
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की आने वाली कहानी के बारे में राजेश की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘‘बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) को एक केस के लिये पाँच लाख रूपये फीस मिलती है। हप्पू की वफादारी को परखने के लिये बेनी उसे चुनौती देता है और हप्पू अपनी दोस्ती साबित करता है। बाद में हप्पू भी बेनी को परखने का फैसला करता है और इसमें उसे अपने परिवार का पूरा साथ मिलता है। बेनी के सामने राजेश बेहोशी का नाटक करती है और उसके साथ ड्रिंक करते वक्त हप्पू धीरे से कहता है कि राजेश को कोई गंभीर बीमारी हो सकती है। अगले दिन वे एक नकली डाॅक्टर की रिपोर्ट लेकर आते हैं, जिसमें बताया गया है कि राजेश के दिल में छेद है, जिसका इलाज 1.5 करोड़ रूपये में होगा। लेकिन बेनी पर कोई असर नहीं होता है, वह कोई संवेदना नहीं दिखाता है और परिवार को यह अच्छा नहीं लगता है। चैंकाने वाले एक ट्विस्ट में राजेश के खून की जाँच में राजेष नाम के ही दूसरे मरीज को शामिल कर लिया जाता है। इस राजेश को सचमुच दिल की बीमारी है। इस गड़बड़ी से अनजान डाॅक्टर परिवार को बताता है कि राजेश को दिल की बीमारी है और इलाज के लिये सच में 1.5 करोड़ रूपये लगेंगे। यह सुनकर हर कोई दंग रह जाता है। हप्पू पैसा जुटाने के लिये कमिश्नर (किशोर भानुशाली) और मनोहर (नितिन जाधव) के पास जाता है, लेकिन बेनी के पास पहुँचने पर उसे निराशा ही हाथ लगती है। कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और बच्चे- ऋतिक (आर्यन प्रजापति), चमची (ज़ारा वारसी) और रनबीर (सोम्या आज़ाद) भी बेनी से याचना करते हैं, लेकिन वह जवाब नहीं देता है और परिवार को गुस्सा आता है।’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के बारे में, मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘तिवारी (रोहिताश्व गौड़) एक महत्वपूर्ण मीटिंग के लिये अंगूरी (शुभांगी अत्रे) से अपना लक्की शर्ट मांगता है। तिवारी को उसे पहनते हुए विभूति (आसिफ शेख) देख लेता है और पूछताछ करता है। तिवारी गर्व से कहता है कि यह शर्ट उसके लिये लकी है और इसे पहनकर उसका भाग्य बदल जाता है। विभूति उसका मजाक बनाता है, लेकिन जल्दी ही तिवारी की किस्मत जागती है और एक चायवाला उसका उधार माफ कर देता है। चायवाला उसे अपना 1000वां ग्राहक घोषित करता है। अब विभूति उस शर्ट की ताकत पर विचार करने लगता है। उत्सुक होकर वह अंगूरी के पास जाता है, ताकि शर्ट के बारे में ज्यादा जान सके और फिर अपने लिये उसे पाने की योजना बनाता है। टीका (वैभव माथुर), टिल्लू (सलीम ज़ैदी) और डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) की मदद से वह शर्ट चुराकर पहन लेता है। उसे कुछ अच्छा होने की उम्मीद है। हालांकि उसका दुर्भाग्य जाग जाता है और उसके साथ दुर्घटना हो जाती है। उसे पीटा जाता है और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) को भी बिजनेस में नुकसान होता है। विभूति परेशान होकर तिवारी को शर्ट लौटाने का फैसला करता है, लेकिन अम्माजी (सोमा राठौड़) बीच में आकर तिवारी को शर्ट वापस न लेने की सलाह देती हैं।’’