रिहर्सल के दौरान टीवी कलाकारों के इम्प्रोवाइज्ड डायलाॅग, जिन्हें शो की स्क्रिप्ट में शामिल कर लिया गया! 

इंटरनेशनल जोक्स डे पर हम हास्य से भरपूर उन चीजों का जश्न मनाते हैं, जो हमारी जिंदगी में खुशियां भरते हैं। इस साल टेलीविजन के कलाकारों ने सेट पर अनस्क्रिप्टेड मोमेंट्स के अपने व्यक्तिगत अनुभवों के बारे में बताया, जिनसे मशहूर डायग्लाॅग्स का जन्म हुआ। उन्होंने बताया कि कैसे वे अक्सर शूटिंग के दौरान इम्प्रोवाइज करते हैं या किसी सीन के दौरान चुटकुले सुनाते हैं और कई बार ये बातें इतनी मजेदार होती हैं कि स्क्रिप्ट का हिस्सा बन जाती हैं। ये त्वरित और बिना किसी पूर्व योजना के बोले गये डायलाॅग प्रत्येक कलाकार की रचनात्मकता को दिखाते हैं और उनके परफाॅर्मेंस को और भी ज्यादा वास्तविक एवं आकर्षक बनाते हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं – आसिफ शेख (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति मिश्रा) और गीतांजलि मिश्रा (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश)। गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश ने कहा, ‘‘हास्य में हमारे दिन को रौशन करने और लोगों को एक ऐसे तरीके से एकजुट करने की ताकत होती है, जिसे हरकोई समझ सकता है। जिंदगी हमें हंसने और जोक्स शेयर करने के कई मौके देती है। मुझे याद है कि हाल ही में हमारे शो के नये एपिसोड्स के लिये मैं कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और बिमलेश (सपना सिकरवार) के साथ एक माॅर्निंग सीन की शूटिंग कर रही थी। उस सीन में मुझे बिमलेश को यह कहते हुये छेड़ना था कि वह अपने पति के साथ कभी भी मस्ती कर सकती है, क्योंकि वह अकेले रहती है, लेकिन मैं अपने नौ बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी की वजह से अपने पति को महीनों तक देख नहीं पाती हूं। मेरी लाइन के बाद कटोरी अम्मा ने मुझे यह कहकर छेड़ा कि ‘‘एक दूसरे की शक्ल देखे बिना तुमने नौ बच्चे पैदा कर लिये। सोचो यदि तुम गांधारी और धृतराष्ट्र की तरह एकसाथ रह रहे होते, तो कितनी संतानों को जन्म देते। मुझे यह लाइन बहुत पसंद आई और यह इतना मजेदार था कि हमारे डायरेक्टर ने भी इसे खूब सराहा और सीन में इसे शामिल कर लिया। यह सीन बहुत हिट हुआ और सोशल मीडिया पर इसे 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। यह एक यादगार अनुभव था कि सहज और वास्तविक हास्य कैसे दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ सकता है और इससे हमारे शो में यादगार एवं खुशनुमा पलों को संजोने का भी मौका मिला।

आसिफ शेख ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति मिश्रा ने कहा, ‘‘भाबीजी घर पर हैं‘ में काम करते समय मैं अक्सर जोक्स को इम्प्रोवाइज्ड करता हूं, जो स्क्रिप्ट में शामिल हो जाते हैं और प्रशंसकों के पसंदीदा बन जाते हैं। ऐसी ही एक यादगार लाइन है ‘आई एॅम साॅरी भाबीजी।‘‘ मैं एक दिन एक सीन के दौरान ऐसे ही अपनी को-स्टार सौम्या टंडन से माफी मांगते हुये उनकी टांग खींच रहा था और हमारे डायरेक्टर को यह इतना पसंद आया कि उन्होंने इस लाइन को अगले सीन में शामिल कर लिया। यह अनस्क्रिप्टेड मोमेंट मेरी पसंदीदा लाइनों में से एक बन गया और अब अपने प्रशंसकों को उसकी मिमिक्री करते देखना अद्भुत अनुभव है। इस अनुभव से मैंने सीखा कि हास्य और वास्तविकता का असर काफी व्यापक हो सकता है और इससे दर्शकों के साथ लंबे समय तक जुड़ाव बन सकता है और इन सबका श्रेय टीवी प्रोडक्शन की सहयोगी प्रकृति को जाता है।‘‘

Getmovieinfo.com

Related posts