एण्डटीवी के अपने पसंदीदा शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में चुनाव का बुखार देखने के लिये तैयार हो जाईये। कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और दबंग दुल्हनिया राजेश (गीतांजलि मिश्रा) के बीच जारी मजेदार नोंक-झोंक आने वाले एपिसोड्स में एक हास्यप्रद मोड़ लेने वाली है, क्योंकि वे एक क्लब चेयरपर्सन का इलेक्शन लड़ने वाले हैं। हिमानी शिवपुरी ऊर्फ कटोरी अम्मा ने आगामी कहानी के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘कटोरी अम्मा को चेयरपर्सन के पद के लिये लाॅयन क्लब का इलेक्शन लड़ने का एक आॅफर मिलता है। जब वह परिवार वालों को यह खबर देती है, तो मलाईका (सोनल पवार), राजेश और बिमलेश (सपना सिकरवार) उसे चुनाव में भाग नहीं लेने का सुझाव देती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इस उम्र में उसके लिये इस जिम्मेदारी को निभाना काफी मुश्किल होगा। हालांकि, अम्माजी अपनी जिद पर अड़ी रहती हैं। लेकिन घटनायें उस समय नाटकीय मोड़ ले लेती हैं, जब हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और मनोहर (नितिन जाधव) एक गरीब आदमी का अपमान करते हैं। गुस्से में आकर वह व्यक्ति उन्हें श्राप देता है कि अगले दो महीनों तक उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। संयोग से, हप्पू काफी मुश्किलों का सामना करना शुरू कर देता है।‘‘ गीतांजलि मिश्रा, जोकि राजेश का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘राजेश की सहेलियां अम्मा जी के इनकार के बावजूद राजेश को उनके खिलाफ चुनाव में खड़ी होने के लिये कहती हैं। हप्पू बेमन से उसे इसकी इजाजत दे देता है और वह चेयरपर्सन के पद के लिये लाॅयन क्लब का चुनाव लड़ने का फैसला करती है। अम्माजी उसके इस फैसले से नाराज हो जाती हैं। राजेश अपने पूरे परिवार को चेतावनी देती है कि वे ऐसा कोई भी काम नहीं करें, जिससे उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे। हालांकि, अपने एक पुराने दोस्त कमलकांत (राजीव मिश्रा) के बहकावे में आकर हप्पू अपमानजक हरकतें करता है, जैसे कि सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करना, जुआ खेलना इत्यादि। इसके अलावा, चमची (जारा वारसी) और रणबीर (सौम्य आजाद) का एक वीडियो भी लीक हो जाता है, जिसमें दोनों अपने स्कूल के चपरासी से परीक्षा के पेपर्स खरीद रहे हैं। इससे राजेश को बहुत दुख होता है।‘‘
क्या इन चुनौतियों के बावजूद राजेश चुनाव जीत पायेगी? इस मजेदार और हास्यप्रद कहानी में कई ट्विस्ट एवं टन्र्स आयेंगे, जो निश्चित रूप से दर्शकों को कहानी से बांधकर रखेंगे।