मोना सिंह और पालोमी घोष ने #ऊंचीउड़ान मुहिम को दिया अपना सपोर्ट

 

शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली 

कौशल को निखारने के माध्‍यम से यह देशभर में महिलाओं को सशक्‍त बनाने की ऑल्‍ट बालाजी की एक मुहिम है भारत के अपने प्रमुख ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ऑल्‍ट बालाजी ने ‘कीटो इंडिया’ के साथ मिलकर ‘ऊंची उड़ान’ पहल शुरू की है। यह मुहिम पूरे देशभर में महिलाओं को सशक्‍त बनाने में मदद करेगा। इस पहल के माध्‍यम से प्रमुख ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स का लक्ष्‍य महिलाओं के कल्‍याण के लिये गहरी छाप छोड़ना है ताकि वह भविष्‍य के लिये तैयार हो सकें और पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ इस दुनिया का सामना कर सकें। इस पहल के हिस्‍से के रूप में ऑल्‍ट बालाजी के हर सब्‍सक्रिप्‍शन में से 5 रुपये इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिये डोनेट किये जायेंगे। हमेशा से ही ऑल्‍ट बालाजी का यह प्रयास रहा है कि वह आज के दौर की महिलाओं की छवि पेश कर सकें। उनकी हरेक मुहिम और उनके शोज़ में महिलाओं के किरदारों के सशक्‍त चित्रण के साथ वो ऐसा प्रयास कर रहे हैं। ऊंची उड़ान’ समाज की वंचित महिलाओं को शिक्षित कर, उन्‍हें जीवन का हुनर सिखाकर और उनकी आजीविका के कौशल को बेहतर बनाकर उनकी बेहतरी के लिये काम करेगा। इसके साथ ही, यह जीवन और आर्थिक आधार के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने में मदद करेगा, जिससे महिलाएं गरीबी के चक्र से बाहर निकलने में कामयाब हो पायेंगी। इस मुहिम को अपना सपोर्ट देते हुए, अभिनेत्री मोना सिंह ने कहा, ‘’ऐसी कई सारी अनकही कहानियां हैं जिन्‍हें मुश्किल से ही दूर तक जाने का मौका मिल पाता है और उनमें से कुछेक ही दुनिया के सामने आ पाती हैं, जैसे ‘एम-ओ-एम’। ऐसे ही सपनों को उड़ान  देने के लिये और भारत में वंचित महिलाओं की जिंदगी में बदलाव लाने के लिये, ऑल्‍ट बालाजी का ‘कीटो इंडिया’ के साथ मिलकर शुरू की गयी मुहिम ‘ऊंची उड़ान’ बहुत खास है। ‘एम-ओ-एम’ की तरफ से मैं सबसे यह निवेदन करना चाहूंगी कि आगे आयें और अपना सहयोग दें।‘’ साथ ही अभिनेत्री पालोमी घोष कहती हैं, ‘’मैं एम-ओ-एम की पूरी टीम की तरफ से एक खास अपील करना चाहती हूं कि,  ऑल्‍ट बालाजी की यह पहल महिलाओं के लिये पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग क्षेत्रों में राशि इकट्ठा करने की एक मुहिम है। कृपया आगे आयें और इस मुहिम में अपना सहयोग दें, क्‍योंकि यह लाखों महिलाओं के सपनों को पंख देगा,  महिलाओं को सशक्‍त बनायेगा, जिससे आखिरकार हमारा देश सशक्‍त बनेगा।‘’

Related posts